बिलासपुर। Bilaspur News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिलासपुर से लोकसभा के पूर्व सांसद गोदिल प्रसाद अनुरागी का रविवार को निवास स्थान में निधन हो गया। पूर्व सासद अनुरागी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कुछ दिन शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। डिस्चार्ज होने बाद घर से ही उनका इलाज चल रहा था। पूर्व सांसद के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके उपयुक्त इलाज के निर्देश दिए थे। पूर्व सांसद अनुरागी बीते दो महीने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद व पूर्व विधायक गोदिल प्रसाद अनुरागी के निधन के कारण रविवार को जिले में पीडब्लूडी विभाग अंतर्गत होने वाले भूमिपूजन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। मंथन सभा कक्ष में रखे गए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअली शामिल होने वाले थे। जैसे ही गोदिल प्रसाद अनुरागी के निधन की सूचना मिली मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।