बिलासपुर में लागू होगी एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी, डाक सेवाओं में आएगा बड़ा बदलाव
जिले के डाकघर अब पुराने ढर्रे से बाहर निकलने को तैयार हैं। चार अगस्त से यहां एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) प्रणाली लागू की जाएगी। एपीटी यानी एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी, एक आधुनिक डिजिटल प्रणाली है, जो डाक सेवाओं को तेज़, सुरक्षित और ग्राहक-केंद्रित बनाने के लिए तैयार की गई है।
Publish Date: Tue, 29 Jul 2025 01:55:56 PM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Jul 2025 01:55:56 PM (IST)
जिले के डाकघर अब पुराने ढर्रे से बाहर निकलने को तैयार हैं। (फाइल फोटो)HighLights
- जिले के डाकघर अब पुराने ढर्रे से बाहर निकलने को तैयार हैं।
- अगस्त से यहां एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी प्रणाली लागू की जाएगी।
- तकनीकी बदलाव से डाक सेवाओं का चेहरा पूरी तरह बदलने वाला है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: जिले के डाकघर अब पुराने ढर्रे से बाहर निकलने को तैयार हैं। चार अगस्त से यहां एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) प्रणाली लागू की जाएगी। इससे पहले दो अगस्त को सभी डाकघरों में लेनदेन बंद रहेगा, ताकि नई प्रणाली को व्यवस्थित रूप से शुरू किया जा सके। इस तकनीकी बदलाव से डाक सेवाओं का चेहरा पूरी तरह बदलने वाला है।
अब डाकघर सिर्फ चिट्ठियों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि डिजिटल इंडिया की धड़कन बनने जा रहे हैं। बिलासपुर डाक संभाग में चार अगस्त से एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी प्रणाली की शुरुआत होगी। यह नई व्यवस्था केवल तकनीकी बदलाव नहीं, बल्कि ग्राहकों के अनुभव को भी पूरी तरह बदलने वाली है।
एपीटी सिस्टम के तहत
- सेवा वितरण तेज़, पारदर्शी और स्मार्ट होगा।
- लेनदेन, ट्रैकिंग और जानकारी की प्रक्रिया पहले से अधिक सरल और भरोसेमंद बनेगी।
इस डिजिटल क्रांति की तैयारी के लिए दो अगस्त को सभी डाकघरों में सार्वजनिक लेनदेन बंद रहेगा। इस दौरान डेटा माइग्रेशन, सिस्टम चेक और नए प्लेटफॉर्म की कॉन्फ़िगरेशन होगी। हालांकि रेल डाक सेवा कार्यालय में बुकिंग कार्य जारी रहेगा।
डाक अधीक्षक विनय प्रसाद ने नागरिकों से इस परिवर्तन के दौरान सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा, “यह अस्थायी असुविधा नहीं, बल्कि स्थायी सुविधा की ओर पहला कदम है। हमारी कोशिश है कि हर ग्राहक को एक स्मार्ट, सुरक्षित और डिजिटल डाक सेवा अनुभव मिले।”
क्या है एपीटी प्रणाली
एपीटी यानी एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी, एक आधुनिक डिजिटल प्रणाली है, जो डाक सेवाओं को तेज़, सुरक्षित और ग्राहक-केंद्रित बनाने के लिए तैयार की गई है। इसमें स्मार्ट इंटरफेस, रीयल-टाइम ट्रैकिंग और बेहतर डेटा हैंडलिंग जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।