बिलासपुर। Bilaspur Railway News: ट्रेन के परिचालन को लेकर यात्रियों की समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है। कटनी सेक्शन पर 23 जून तक कई ट्रेनें हैं। अब रेलवे ने नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी रेल लाइन के अंतर्गत विभिन्न् कार्यों को पूरा करने ट्रेनें रद कर दी हैं। रेलवे ने 20 से 22 जून तक कार्य करने का निर्णय लिया है। इसका असर 19 से 23 जून तक पड़ेगा। ट्रेनें अलग-अलग तिथि में रद रहेंगी।
जानिए कौन सी ट्रेन कब रहेगी रद
- 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल 20 व 21 जून
- 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल 20 व 21 जून
- 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू 20 व 21 जून
- 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू 20 व 21 जून
- 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस 20 व 21 जून
- 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस 20 व 21 जून
- 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी 20 व 21 जून
- 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी 21 व 22 जून
- 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 20 जून
- 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 20 जून
- 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस 20 जून
- 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 21 जून
- 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस 19 जून
22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 21 जून
- 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 20 जून
- 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस 23 जून
- 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 19, 20 व 21 जून
- 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 21, 22 व 23 जून
ये भी पढ़ें: Bilaspur Railway News: दो से चार घंटे विलंब से पहुंचीं हावड़ा से आने वाली ट्रेनें
बीच में समाप्त होंगी ट्रेनें
- 20 व 21 जून को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी।
- 20 व 21 जून को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी।
- 20 व 21 जून को कुर्ला से छूटने वाली 11039 कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी।
- 21 व 22 जून गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया - कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर से ही कुर्ला के छूटेगी।