Bilaspur Railway News: ट्रेन नहीं ठहरने से नाराज, टेंगनमाड़ा व बेलगहना में आंदोलन की तैयारी तेज
Bilaspur Railway News: रेलवे के निर्णय से नाराज करगीरोड वासी पहले ही कर चुके हैं प्रदर्शन।
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Thu, 23 Sep 2021 02:16:48 PM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Sep 2021 02:16:48 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: रेलवे ने लगभग सभी ट्रेनों का परिचालन तो शुरू कर दिया है। पर छोटे स्टेशनों के यात्रियों को अब इस सुविधा का इंतजार कर रहे हैं। पहले इन स्टेशनों में ट्रेनें ठहरा करती थीं। एकाएक इन्हें बंद कर देने से लोगों में नाराजगी है। यही वजह है कि एक बाद एक अब वहां आंदोलन व प्रदर्शन का दौरा शुरू हो गया है। करगीरोड में तो आंदोलन हो चुका है। टेंगनमाड़ा व बेलगहना के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर मांग रखी है। इसके बाद सुविधा नहीं मिलती है तो वह किसी भी दिन सड़क पर उतर सकते हैं। इसके लिए चेतावनी भी दी जा चुकी है।
कोरोना संक्रमण से कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का छोटे स्टेशनों में ठहराव था। इससे यात्रियों को राहत थी। पर अब रेलवे ने इस सुविधा में कटौती कर दी है। इसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि रेलवे ठहराव बंद करने की वजह भी नहीं बता रही है। लोगों का कहना है कि जब बड़े स्टेशनों में ट्रेनें रुक रही हैं तो यहां ठहराव देने में क्या दिक्कत है। वैसे भी पैसेंजर, मेमू व लोकल ट्रेनें अब तक पटरी पर नहीं आई हैं। ऐसे में चलने वाली ट्रेनों का ही सहारा है।
उसे भी रेलवे छीन रही है। लोगों का कहना है कि रेलवे की यह मनमानी नहीं चलेगी। सुविधा सभी स्टेशनों में पहले की तरह देनी होगी। इससे पहले करगीरोड स्टेशन में जब आंदोलन हुआ तो आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया गया था। आश्वासन की अवधि भी समाप्त होने वाली है। पर अभी तक रेलवे की तरफ से बेहतर परिणाम सामने नहीं आया है। इसलिए वह चेतावनी के मुताबिक आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। आंदोलन का रास्ता टेंगनमाड़ा, खोंगसरा व बेलगहना जैसे स्टेशन के यात्री भी अपनाने वाले हैं।