बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल के रुपरा रोड-नोरला रोड सेक्शन में तीसरी रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते पावर ब्लाक लिया गया है। इसके कारण ही रायपुर रेल मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनें रद रहेंगी। इनमें 14 से 20 अक्टूबर तक 08528 विशाखापत्तनम-रायपुर पैसेंजर, 15 से 21 अक्टूबर तक 08527 रायपुर-विशाखापट्टत्तनम पैसेंजर और 15 से 20 अक्टूबर तक 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद रहेगी। इसके अलावा 16 से 21 अक्टूबर तक जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर नहीं चलेगी। इसी तरह 15 अक्टूबर को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना होगी।
गांधीधाम-पुरी का सामाख्याली जंक्शन में ठहराव
रेल यात्रियाें की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 12993/ 12994 गांधीधाम पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस का पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेल मंडल अंतर्गत ध्रांगध्रा जंक्शन रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा देने का निर्णय लिया है। 22973/22974 गांधीधाम- पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस का पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेल मंडल के अंतर्गत सामाख्याली जंक्शन स्टेशन में ठहराव की सुविधा दी जा रही है।
यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छह महीने के लिए अस्थायी रूप से दी जा रही है। 12993 गांधीधाम- पुरी एक्सप्रेस ट्रेन ध्रांगध्रा जंक्शन रेलवे स्टेशन 01:27 बजे पहुंचकर 01:29 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 10 अक्टूबर को पुरी से चलने वाली 12994 पुरी- गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन का ध्रांगध्रा जंक्शन रेलवे स्टेशन में 08:33 बजे पहुंचकर 08:35 बजे रवाना होगी। 12 अक्टूबर को गांधीधाम से चलने वाली 22973 गांधीधाम- पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सामाख्याली जंक्शन रेलवे स्टेशन 14:38 बजे पहुंचेगी और 14:40 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी।