
बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 18756/18755 अंबिकापुर - शहडोल - अंबिकापुर एक्सप्रेस के छह स्लीपर कोच व 08269/08270 चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर के तीन स्लीपर कोच अब जनरल कोच में तब्दील होंगे। इस सुविधा के बाद यात्रियों को रिजर्वेशन कराने की झंझट नहीं रहेगी। जनरल टिकट लेकर यात्री सीधे गंतव्य के लिए सफर कर सकते हैं।
अंबिकापुर- शहडोल एक्सप्रेस में जिन छह कोच को जनरल कोच बनाया गया है, उनमें एस- 3 से एस-4 कोच शामिल है। इसी तरह 08269/08270 चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेजर स्पेशल में एस-2 से एस-4 को सामान्य कोच घोषित किया गया है। यह सुविधा छह माह के लिए प्रायोगिक तौर पर दी जा रही है। 23 सितंबर से 19 जनवरी तक मिलने वाली इस सुविधा से सामान्य यात्रियों को राहत मिलेगी। अभी स्लीपर कोच में जनरल टिकट के साथ कोई भी यात्री सफर नहीं कर सकता। इसके लिए रिजर्वेशन कराना पड़ता है। यदि जांच के दौरान इस तरह के यात्री पकड़ाते है तो उनके खिलाफ रेलवे कार्रवाई करती है। पर अब इस तरह की दिक्कत नहीं रहेगी।
यात्रियों के लिए यह बड़ी सुविधा है। इससे कम से कम यात्री आराम से बैठकर गंतव्य तक पहुंच तो सकता है। मालूम हो कि ये दोनों ट्रेनें इस सेक्शन की प्रमुख है और इसमें यात्रियों की भीड़ रहती है। जनरल कोच की संख्या बढ़ने से यात्री को बेवजह की परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा। जाहिर है कि जनरल कोच में सफर का किराया स्लीपर कोच से सस्ता है। हालांकि एक समस्या को लेकर यात्रियों के बीच चर्चा है। रेलवे ने छह माह के लिए सुविधा तो दी है। पर अभी जिस तरह ट्रेनों का परिचालन हो रहा है, उसे देखते हुए यदि ट्रेनें रद हो गई तो आंकलन ठीक तरह नहीं हो पाएगा। उस स्थिति में सुविधा बंद भी हो सकती है। यात्री चाह रहे की ट्रेनों का नियमित परिचालन किया जाएगा।