Bilaspur Railway News: तीन दिन से इस बूथ से यात्रियों को नहीं मिल रहा पानी
जोनल स्टेशन में अव्यवस्था, संबंधित विभाग झांक कर भी नहीं देख रहा बिलासपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भीड़ अन्य स्टेशनों की अपेक्षा अधिक रहती है। ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा यात्रियों की बैठने की व्यवस्था से लेकर पानी,बिजली,पंखे आदि की गई है
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Mon, 07 Nov 2022 04:13:45 PM (IST)
Updated Date: Mon, 07 Nov 2022 04:13:45 PM (IST)

बिलासपुर। जोनल स्टेशन में यात्रियों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है जीआरपी थाने के बाजू में स्थित एक वाटर बूथ में यात्रियों को 3 दिन से पानी नहीं मिल रहा है इसके बावजूद संबंधित विभाग इसे सुधारने की जरूरत नहीं समझ रहा है।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भीड़ अन्य स्टेशनों की अपेक्षा अधिक रहती है। इसी संख्या को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा यात्रियों की बैठने की व्यवस्था से लेकर पानी,बिजली,पंखे आदि की व्यवस्था की गई है, लेकिन इन सुविधाओं में जरा भी तकनीकी खराबी आ जाए तो उसे सुधारने में कम से कम तीन से चार दिन लग जाते हैं। जीआरपी थाने के बाजू में स्थित वाटर बूथ का भी यही हाल है।
इस बूथ में चार टोटी लगी हुई है। इससे यात्रियों को आसानी से पानी मिल जाता है, पर तीन दिन से एक भी नल में पानी नहीं आ रहा है, जबकि यह यात्रियों की के लिए बेहद उपयोगी है। प्लेटफ़ार्म एक में होने के कारण यात्री इसका उपयोग ज्यादा करते हैं। इसके साथ ही बूथ के ठीक किनारे में महिलाओं के बैठने के लिए एक अलग से आरक्षित जगह भी है।
यात्री इस बूथ में खाली बोतल लेकर आते हैं पर पानी नहीं निकलने पर मायूस होकर लौट जाते हैं। सबसे विडंबना की बात यह है कि यात्री इसकी शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद संबंधित विभाग के द्वारा अब तक इसे सुधारने का प्रयास नहीं किया गया है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन जहां रेलवे का जोनल मुख्यालय कार्यालय है वहां के स्टेशन की यह स्थिति है , तो जरा अंदाज लगा सकते हैं कि बाकी के स्टेशनों में व्यवस्था कैसी होगी।