Bilaspur Railway News: ट्रेन में यात्रियों को फिर से मिलेंगे कंबल, चादर और तकिया
Bilaspur Railway News: सुविधा शुरू करने सभी महाप्रबंधकों को रेलवे बोर्ड का आदेश
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 10 Mar 2022 11:27:54 PM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Mar 2022 11:27:54 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अब घर से कंबल, चादर या तकिया नहीं लाना पड़ेगा। कोरोना संक्रमण के कारण दो साल से बंद बेडरोल देने की सुविधा है। इसे रेलवे फिर से शुरू कर रही है। गुरुवार को रेलवे बोर्ड ने सभी महाप्रबंधकों को निर्देश दिया है। आदेश दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में भी पहुंच गया है। आदेश के साथ ही संबंधित विभाग को जल्द तैयारी करने के लिए कहा है। मार्च 2020 में कोरोना वायरस की दस्तक होते ही ट्रेनों के पहिए थम गए।
बाद में ट्रेनें वापस पटरी पर आईं तब संक्रमण की रोकथाम लिए रेलवे ने बेडरोल की सुविधा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद से यात्रियों को सफर के दौरान कंबल, चादर व तकिया घर से लाना पड़ रहा था। इससे उन्हें परेशानी भी होती थी। अब कोरोना की स्थिति सामान्य है। यही वजह है कि रेलवे अपनी अधिकांश सुविधाओं को फिर से शुरू कर चुकी है। केवल बेडरोल ही ऐसी सुविधा थी, जिसमें लगातार विलंब हो रही थी। रेलवे बोर्ड ने इसे भी शुरू करने का फरमान जारी कर दिया है। सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को जारी एक आदेश में कहा कि इन वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू की जाए। इसके साथ ही पर्दे भी लगेंगे। यात्रियों के बीच इसकी मांग थी। इसके अभाव में यात्री सफर के दौरान असहज महसूस कर रहे थे।
10 दिन के भीतर जोन की ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
दो साल से बंद इस सुविधा को दोबारा शुरू करने में रेलवे को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। लंबे समय से उपयोग में नहीं आईं कोचिंग डिपो की धुलाई मशीनों में मरम्मत की जरूतर है। इसके अलावा बेडरोल खरीदने के साथ धुलाई आदि कार्यों के लिए ठेका भी दिया जाएगा। इन तैयारियों में कम से कम 10 दिन लगने की उम्मीद है। इसके बाद यात्रियों को पहले की तरह सुविधा मिलने लगेगी।