Bilaspur Railway News: बारिश ने रोके ट्रेनों के पहिए, आज नहीं छूटेगी कुर्ला-हटिया
Bilaspur Railway News: मुंबई में भारी बारिश से रविवार को मुंबई से छूटने वाली 02105 मुंबई-गोंदिया स्पेशल रद रही।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Mon, 19 Jul 2021 08:40:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 19 Jul 2021 08:40:11 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: मुंबई में भारी बारिश हो रही है। इसका असर अब ट्रेनों के परिचालन पर पड़ने लगा है। इसके चलते रविवार को कुछ ट्रेनें नहीं छूटीं। वहीं 19 जुलाई को 02811 कुर्ला-हटिया स्पेशल ट्रेन रद रहेगी। इसके चलते यह ट्रेन बिलासपुर भी नहीं पहुंचेगी। कुछ और ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती हैं। मध्य रेलवे के मुंबई रेल मंडल में बारिश हो रही है। इस सीजन में यह पहला अवसर है जब बारिश के कारण ट्रेनों को रद करने की स्थिति निर्मित हुई है। पिछले साल तो कोरोना की वजह से ट्रेनों का परिचालन बंद था। पर अब रेलवे ने लगभग सभी दिशा की ट्रेनें शुरू कर दी हैं।
बारिश का असर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली केवल तीन ट्रेनों पर पड़ा है। कुर्ला-हटिया स्पेशल ट्रेन के अलावा रविवार को मुंबई से छूटने वाली 02105 मुंबई-गोंदिया स्पेशल रद रही। इस ट्रेन के रद होने का असर 19 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली ट्रेन 02106 गोंदिया-मुंबई स्पेशल पर पड़ेगा। यह ट्रेन नहीं चलेगी। चूंकि रेलवे ने ट्रेन रद की है। इसलिए जिन यात्रियों का रिजर्वेशन था, उन सभी को पूरा रिफंड मिलेगा।
हालांकि रिफंड से ज्यादा चिंता यात्रियों को गंतव्य पर पहुंचने की है। कई यात्री ऐसे होंगे, जिन्हें बेहद जरूरी काम से जाना होगा। पर अब वे नहीं पहुंच पाएंगे या फिर उन्हें कोई वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ेगी। ट्रेन रद होने से यही यात्री सबसे ज्यादा चिंतित हैं। मुंबई के अलावा आगे के जिन-जिन स्टेशनों से रिजर्वेशन कराया गया होगा। उन सभी जगहों पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।