Bilaspur Railway News: यात्रियों को राहत, अब नागपुर के नरखेड स्टेशन में गोंडवाना व छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का ठहराव रहेगा जारी
Bilaspur Railway News:काटोल में रूकेगी गोंडवाना एक्सप्रेस, यात्रियों की मांग पर रेलवे ने दी ठहराव की सुविध
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Tue, 14 Feb 2023 11:23:52 AM (IST)
Updated Date: Tue, 14 Feb 2023 11:23:52 AM (IST)

बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। यात्रियों के लिए राहत की खबर है। 12409/12410 रायगढ़-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस गोंडवाना एक्सप्रेस और 18237/ 18238 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अब नरखेड जंक्शन में भी ठहराव जारी रहेगा। नागपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले इस स्टेशन में दोनों ट्रेन के ठहराव की अवधि बढ़ाने की मांग लगातार यात्री कर रहे थे। इसी तरह गोंडवाना एक्सप्रेस काटोल स्टेशन में भी ठहराव की सुविधा मिलती रहेगी। इससे यात्रियों को इन स्टेशनों तक पहुंचने या वहां से सफर करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा
यात्रियों की रेलवे से सीमित आवश्यकताएं रहती है। इनमें सबसे प्रमुख ट्रेनों का ठहराव है। इसी के लेकर मांग की जाती है। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से रेल प्रशासन तक बात पहुंचाई जाती है। इसी के तहत ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस का मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल अंतर्गत काटोल एवं नरखेड जंक्शन रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा मांगी गई थी।
रेलवे ने इसकी शुरुआत भी की। पर यह सुविधा एक समय के लिए ही थी। जो अब समाप्त होने वाली थी। लेकिन, यात्री इसे आगे भी जारी रखना चाह रहे थे। रेलवे के मापदंड के अनुसार भी इन स्टेशनों में टिकट की बिक्री ठीक है। इसलिए रेलवे ने अगले आदेश तक इन दोनों स्टेशनों में ट्रेन का स्टापेज देने का निर्णय लिया है।
कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल अंतर्गत नरखेड जंक्शन रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा प्रदान की गयी है। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
फाटक रहेगा बंद, राहगीर न गुजरें
अकलतरा - जयराम नगर स्टेशन के मध्य किमी 693/21-23 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 354 ( लटिया फाटक) को तीन दिन बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मंगलावार को पहले दिन यह बंद रहा। 15 व 16 फरवरी को भी मरम्मत कार्य के चलते फाटक बंद ही रखाा जाएगा। मरम्मत कार्य सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक जारी रहता है। इसके बाद फाटक को राहगीरों के लिए खोल दिया जाता है।