Bilaspur RPF News: बिलासपुर आरपीएफ के श्वान सीजर, ब्रूनो व चार्ली को प्रशिक्षण के लिए भेजा अलवर
Bilaspur RPF News: सात माह बाद नारकोटिक्स व एक्सप्लोसिव डिटेक्टर का प्रशिक्षण लेकर लौटेंगे
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Thu, 11 Nov 2021 01:20:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 11 Nov 2021 01:20:06 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur RPF News: आरपीएफ के तीनों नए श्वान ब्रूनो, सीजर और चार्ली को नारकोटिक्स व एक्सप्लोसिव डिटेक्टर का प्रशिक्षण देने लिए राजस्थान के अलवर स्थित बीएसएफ के श्वान प्रशिक्षण केंद्र भेजा गया है। उनके साथ यहां से हैंडलर को भेजा जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि सात महीने की होगी। जिसे पूरा करने के बाद तीनों आरपीएफ में सेवा देंगे।
इन तीन श्वान को मिलाकर अब आरपीएफ में इनकी संख्या पांच हो गई है। दो श्वान पहले ट्रैकर का प्रशिक्षण ले रहे हैं। पर यहां गांजा, अफीम, चरस के अलावा विस्फोटक चीजों को झट से पकड़ने वाले श्वान की आवश्यकता थी। इसके मद्देनजर ही बैंगलुरू से तीन नए श्वान खरीदे गए। करीब दो महीने से तीनों आरपीएफ के बैरक में बने केज में थे। दरअसल उन्हें प्रशिक्षण में भेजने के लिए उम्र होने का इंतजार किया जा रहा था। लेब्राडोर प्रजाति के तीनों श्वान को दो नवंबर को अलवर भेजा गया है।
यहां लाने के बाद प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा के द्वारा तीनों का नामकरण किया गया। सीजर को नारकोटिक्स पकड़ने के लिए प्रशिक्षण कराया जाएगा। वहीं ब्रूनो और चार्ली एक्सप्लोसिव डिटेक्टर श्वान बनाया जाएगा। प्रशिक्षण सात महीने का होगा। वहां से लौटने के बाद रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इनसे महत्वपूर्ण ट्रेन, स्टेशन और स्टेशन परिसर की जांच कराई जाएगी। हालांकि इनसे पहले लियो व प्लूटो प्रशिक्षण पूरा करने के बाद लौट जाएंगे। दोनों पोतनूर के जोनल श्वान केंद्र में ट्रैकर का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इससे आरपीएफ का डाग स्क्वायड पहले से मजबूत हो जाएगा। मालूम हो रेलवे स्टेशन बेहद संवेदनशील क्षेत्र होता है। इसलिए यहां सुरक्षा की तमाम व्यवस्थाएं की जाती है।