
बिलासपुर। Bilaspur Train Cancelation News: रेलवे द्वारा तीसरी रेल लाइन को लेकर आज से नान इंटरलाकिंग का काम शुरू होगा। जिसके कारण हावड़ा मार्ग की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी। जिसमें दुर्ग गोंदिया और इंटरसिटी एक्सप्रेस भी शामिल है। यह ट्रेन अलग-अलग दिनों में रद रहेगी। यात्रियों को चाहिए कि सफर से पहले पूरी जानकारी हासिल कर निकलें।
नागपुर मंडल में तीसरी रेल लाइन में विद्युतीकरण एवं स्टेशन को जोड़ने छह से नौ मार्च तक नान इंटरलाकिंग होगा। जिसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। बिलासपुर दुर्ग से छूटने वाली गोंदिया मेमू इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद अलग-अलग तिथियों में रद रहेगी। रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव एवं कलमना के बीच तीसरी रेल लाइन को तुमसर रोड रेलवे स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
इसके लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य छह से नौ मार्च तक किया जाएगा। यात्रियों को इससे समस्या आ सकती है। लिहाजा रेलवे ने रद हुए ट्रेनों की विस्तृत सूची जारी किया है। जिससे की यात्रा पूर्व अवलोकन किया जा सके। आम जनता की सुविधा के लिए तीसरी रेल लाइन का काम समय पर पूरा करने रेलवे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।
रद होनें वाली ट्रेनों की सूची
01 सात से 13 मार्च तक दुर्ग से चलने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
02 सात से 13 मार्च तक गोंदिया से चलने वाली 08743 गोंदिया-ईतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
03 सात से 13 मार्च तक ईतवारी से चलने वाली 08744 ईतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
04 सात से 13 मार्च तक गोंदिया से चलने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
05 नौ से 12 मार्च तक तुमसर रोड से चलने वाली 07811 तुमसर रोड-तिरोडी डेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
06 नौ से 12 मार्च तक तिरोडी से चलने वाली 07812 तिरोडी-तुमसर रोड डेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
07 आठ से 12 मार्च तक बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी ।
08 आठ से 12 मार्च तक इतवारी से चलने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी ।
09 आठ से 12 मार्च तक इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी ।
10 आठ से 11 मार्च तक गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी ।