
बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जोनल स्टेशन में सोमवार को संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को लेकर यात्री भ्रमित हुए। दरअसल दोनों दिशाओं की संपर्कक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन एक ही समय पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पहुंची थी। आमतौर पर दिल्ली से आने वाली ट्रेन दोपहर 12 बजे पहुंचती है पर विलंब की वजह से 2: 55 बजे पहुंची। वहीं दुर्ग से दिल्ली जाने वाली संपर्कक्रांति एक्सप्रेस भी इसी समय पर पहुंची। यात्री यह भ्रमित हो गए कि कौन सी ट्रेन दिल्ली जाएगी और कौन सी ट्रेन दुर्ग के लिए रवाना होगी। कुछ यात्रियों ने इंक्वायरी पहुंचकर इसकी जानकारी ली।
यात्रियों की परेशानियों को देखकर तत्काल पूछताछ केंद्र से लगातार उद्घोषणा कराई गई। इसमें यात्रियों को बताया गया कि प्लेटफार्म पर दो पर खड़ी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली से आई है और दुर्ग जाएगी। वही एक नंबर पर खड़ी ट्रेन दुर्ग से पहुंची है और नई दिल्ली जा रही थी। लगातार उद्घोषणा की वजह से कुछ यात्रियों को राहत मिली और वे सही ट्रेन में बैठ सकें। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह यात्रियों को भ्रम से गुजरना पड़ा हो, पहले भी इस तरह की दिक्कतें आती रही है।
ये भी पढ़ें: 90 किलो गांजा के साथ ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रहे चार तस्कर जशपुर में गिरफ्तार
समस्या तब आती है जब नई दिल्ली से आने वाली ट्रेन विलंब होती है। दोनों ही ट्रेन को एक नंबर प्लेटफार्म में लिया जाता है। मालूम हो कि अभी ट्रेनों का परिचालन समय पूरी तरह बिगड़ चुका है। एक भी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर नहीं पहुंच रही है। इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज भी इस लेटलतीफी की वजह से यात्रियों को दिक्कत हुई। हालांकि सही समय पर उद्घोषणा करने के कारण ट्रेन छूटने से पहले यात्री जिनमें उनका रिजर्वेशन था उसमें बैठ गए, यदि उद्घोषणा के माध्यम से जानकारी नहीं मिलती तो यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता।