Bilaspur Crime News: नकली फेस क्रीम देकर धोखाधड़ी करने वाला व्यवसायी गिरफ्तार
किराना दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस ने साइबर सेल के सहारे जांच की। इसमें पता चला कि धोखाधड़ी करने वाला रायपुर का निवासी है।
By Mohammad Safraj Memon
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Thu, 02 May 2024 08:19:01 AM (IST)
Updated Date: Thu, 02 May 2024 08:19:01 AM (IST)
रतनपुर पुलिस की गिरफ्त में धोखाधड़ी का आरोपितHighLights
- कई कंपनियों के फेस पैक बाजार में उपलब्ध है।
- अभी के समय मेें असली और नकली फेस पैक में अंतर करना भी कठिन है।
- सावधानी पूर्वक फेस पैक का उपयोग करना चाहिए।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। किराना दुकान संचालक को नकली फेस क्रीम देकर धोखाधड़ी करने वाले व्यवसायी को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से बलेनो कार, सात हजार रुपये और नकली फेस क्रीम जब्त किया गया है। रतनपुर थाना प्रभारी व आइपीएस अजय कुमार ने बताया कि ग्राम कर्रा में रहने वाले संदीप तिवारी ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 17 अप्रैल को वे अपनी दुकान पर थे। इसी दौरान एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया। उसने अपना दुकान व्यापार विहार में होने की बात कही।
साथ ही किराने की सामान वाजिब दाम पर देने की बात कहते हुए सभी सामान की सप्लाई दो घंटे के भीतर करने कहा। उसने बातों में उलझाकर किराना दुकान संचालक से सामान की लिस्ट और एडवांस 18 हजार रुपये ले लिए। भरोसा जीतने के लिए उसने तीन पेटी नकली फेस क्रीम किराना दुकान संचालक को दिए। रुपये लेने के बाद उसने सामान की सप्लाई नहीं की। किराना दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस ने साइबर सेल के सहारे जांच की। इसमें पता चला कि धोखाधड़ी करने वाला रायपुर का निवासी है। पुलिस ने रायपुर के तेलीबांधा सिंधी कालोनी में रहने वाले अमरजीत सलूजा(57) को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से बलेनो कार, सात हजार रुपये और नकली फेस क्रीम जब्त किया गया है।