Bilaspur News: पूरे शहर में चला सड़क और फुटपाथ को कब्जा मुक्त बनाने का अभियान
यातायात पुलिस और निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ता की टीम ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की है। ...और पढ़ें
By Atul VasingEdited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 11:12:52 AM (IST)Updated Date: Fri, 02 Feb 2024 11:12:52 AM (IST)
फुटपाथ पर ठेला व गुमटीHighLights
- बार-बार सड़क व फुटपाथ पर कब्जा हो जाता है
- चेतावनी दी गई कि अब यदि कब्जा करते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- कोनी रोड पर बैनर-पोस्टर जब्त
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। शहर की सड़क व फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए एक बार फिर अभियान छेड़ दिया गया है। इसके तहत गुरुवार को शहर की सभी सड़कों पर कार्रवाई करते हुए सड़क व फुटपाथ पर कब्जा करने वालों को खदेड़ा गया है। साथ ही ठेला व गुमटी जब्त किए गए हैं। बार-बार सड़क व फुटपाथ को कब्जा मुक्त बनाने के बाद भी ठेला व गुमटी वाले फिर से कब्जा कर लेते हैं।
ऐसे में आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को यातायात पुलिस और निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ता की टीम ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की है। इसके तहत महाराणा प्रताप चौक से गौरवपथ रोड तक, सिम्स रोड में, शनिचरी बाजार, गोलबाजार, देवकीनंदन चौक, रपटा, पूल, नेहरू चौक से मंगला चौक तक के साथ अन्य प्रमुख सड़कों पर कार्रवाई करते हुए ठेला व गुमटी जब्त किए गए। साथ ही चेतावनी दी गई कि अब यदि कब्जा करते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कोनी रोड पर बैनर-पोस्टर जब्त
शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों के साथ आईलैंड, उद्यान आदि सार्वजनिक स्थानों पर बोर्ड लगाना प्रतिबंध होने के बाद भी राजनीतिक, व्यवसायिक के साथ जन्मदिन आदि के बधाई संदेश के बैनर-पोस्टर लगाकर शहर की सुंदरता पर सेंध लगाई जा रही है। वहीं अब इसे नगर निगम ने गंभीरता से लिया है। इसके तहत शहर में लगे सभी प्रकार के बैनर पोस्टर उखाड़ फेंकने का निर्देश निगम प्रबंधन ने दिया है। इसी के तहत गुरुवार को कोनी रोड से बैनर पोस्टर जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी लगातार चलती रहेगी।