धीरेंद्र सिन्हा, नईदुनिया, बिलासपुर: संस्कारधानी की सड़कों पर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाना अब शान बनता जा रहा है। "मैं हूं खलनायक" गाने पर शहर के एक चुट्टू अवस्थी नाम के सख्स ने नाचते हुए न सिर्फ सड़क जाम किया बल्कि एंबुलेंस को निकलने में मशक्कत करनी पड़ी। हाई कोर्ट के निर्देशों और पुलिस के आदेश को सरेआम ठेंगा दिखा दिया। जन्मदिन के नाम पर मध्यनगरी चौक पर किए गए इस खुले आयोजन ने सवाल खड़ा कर दिया है क्या कानून अब सिर्फ आम लोगों पर लागू होता है?
मध्यनगरी चौक पर 29 जुलाई की शाम एक नामी "रंगबाज़" चुट्टू अवस्थी ने "मैं हूं खलनायक" पर नाचते हुए ऐसा तमाशा खड़ा कर दिया जिसने पूरे सिस्टम को कठघरे में ला खड़ा किया। पुलिस, प्रशासन और कोर्ट के स्पष्ट निर्देशों को दरकिनार कर सड़क को स्टेज बना दिया गया। खुलेआम डीजे, स्टेज, केक और बगैर अनुमति के भीड़ जुटाकर जन्मदिन मनाया गया।
वहीं वायरल वीडियो में एंबुलेंस तक को भीड़ से जूझते देखा जा सकता है। सवाल यह है कि क्या इस शहर में कुछ खास लोगों के लिए कानून अलग है? यदि यही काम किसी सामान्य छात्र या आम नागरिक ने किया होता, तो उसके खिलाफ न सिर्फ एफआईआर दर्ज होती उसे सरेआम शर्मिंदा भी किया जाता। छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शहरवासियों में इस घटना को लेकर जबरदस्त गुस्सा है।
शहरवासियों का कहना है कि वायरल वीडियो में सब कुछ स्पष्ट है। डीजे, भीड़, ट्रैफिक जाम, स्टेज और डांस यह सब कैसे पुलिस की जानकारी के बिना हुआ? नागरिकों ने बिलासपुर पुलिस से वीडियो की जांच कर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की चुप्पी ने इसे और विवादास्पद बना दिया है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या बिलासपुर पुलिस ऐसे ‘खलनायकों’ को खुली छूट दे रही है?
इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही सैकड़ों लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इंस्ट्राग्राम पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक सख्स ने कहा की दुनिया में पागलों की कमी नहीं है। दूसरे ने चिढ़ाते हुए लिखा कि कौन है बिलासपुर का चिंटु, तीसरे ने लिखा कि भाई ऐसा सेलिब्रेशन मुंबई जाके करो। एक अन्य ने जो अश्लील गाली लिखी। जबकि उन्हीं के एक इंस्टाफैन ने लिखा कि काश संजू बाबा के नाम पर गरीबों को भोजन खिलाते तो दुआएं मिलती।
खुलेआम कानून तोड़ने वाले ऐसे लोगों को ‘स्टाइल आइकन’ की तरह पेश किया जाना युवाओं के लिए घातक है। यह प्रवृत्ति समाज में अराजकता और उद्दंडता को जन्म देती है। अगर समय रहते ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो युवा वर्ग गलत आदर्शों की ओर मुड़ सकता है। हाल में ऐसे ही कुछ रंगबाज युवाओं ने नेशनल हाईवे पर वीडियो बनाया। कोनी में दो युवकों ने रफ्तार के चक्कर में कार को पलटा दिया।
यह भी पढ़ें: CG Nun Arrest Case: NIA कोर्ट से ननों को मिली जमानत, मानव तस्करी और मतांतरण के आरोप में हुए थे गिरफ्तार
जानकार बताते हैं कि 31 वर्षों से हर साल यह सख्स ऐसे ही जन्मदिन मनाते आ रहा है। संजय दत्त का फैन बताकर पता नहीं क्या-क्या करता है। सबसे बड़ा प्रशंसक बताते हुए हर साल अपनी कमाई के एक चौथाई हिस्सा जन्मदिन मनाने में खर्च करता है।