
नईदुनिया प्रतिनिधि,बिलासपुर। आने वाला सप्ताह शहरवासियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। सप्ताह के अंतिम दिनों में महाशिवरात्रि का पर्व है। एक दिन पहले ही शहर के शिवालयों में पूजा की तैयारी प्रारंभ हो जाएगी। भोले शंकर की बारात निकलेगी। डमरू दल का आकर्षक कार्यक्रम भी होगा। पर्व विशेष पर सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ लग जाएगी। पूजा-अर्चना का दौर प्रारंभ हो जाएगा जो शाम तक चलती रहेगी। मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ ही मेला मड़ई का दौर भी प्रारंभ हो जाएगा। शहर के सबसे पुराने शिवालय चांटीडीह स्थित शिव मंदिर में भोर से ही भक्तों की लंबी कतार लग जाती है। तीन दिनों तक मेला का आयोजन भी किया जाता है। चांटीडीह के अलावा सरकंडा बघवा मंदिर, नूतन चौक से आगे शिव मंदिर, मसानगंज स्थित अष्टभुजी शिव मंदिर, जूनाबिलासपुर पचरीघाट स्थित शिव मंदिर में शहरवासियों की भीड़ जुटेगी। जगह-जगह भोग भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पर्व के साथ ही शहरवासी मेले मड़ई का आनंद लेंगे। आठ मार्च को विश्व महिला दिवस है। यह दिन महिलाओं के लिए खास रहने वाला है। शासकीय के अलावा विभिन्न संगठनों द्वारा इस दिन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा।
जिला पंचायत की बैठक सात मार्च को
जिला पंचायत की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक सात मार्च को जिला पंचायत सभाकक्ष में रखी गई है। अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान करेंगे। सामान्य सभा की बैठक दोपहर 12 बजे एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक शाम 4.30 बजे होगी। बैठक में विद्युत, वन, क्रेडा, कृषि, पशु पालन, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, एमएमजीएसवाय, पीएमजीएसवाय, जल संसाधन विभाग एवं शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी, समीक्षा एवं अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में रीपा, एनआरएलएम, रूर्बन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, अमृत सरोवर, गोधन न्याय योजना आदि की जानकारी एवं समीक्षा की जाएगी।
अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा के पूर्व निश्शुल्क माक टेस्ट
भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए होने वाले लिखित परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इसकी तैयारी के लिए रोजगार कार्यालय द्वारा आनलाइन माक टेस्ट का आयोजन तीन मार्च से किया जा रहा है। उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र ने बताया कि इस माक टेस्ट के लिए 34 परीक्षार्थियों के आवेदन स्वीकृत हुए है। माक टेस्ट का आयोजन प्रत्येक शनिवार को शासकीय को-पालीटेक्निक कोनी, शासकीय कन्या पालीटेक्निक कोनी एवं माडल आइटीआइ कोनी में आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-260130, 7415820442, 9685647824, 8962989216 पर संपर्क कर सकते हैं।
डीईओ ने अनुकंपा नियुक्ति के पूर्व मंगाई दावा-आपत्ति
जिला शिक्षाधिकारी ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन के छानबीन के क्रम में पांच दिवस के भीतर आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। फिलहाल दो आवेदकों ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया है। कोटा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला अमने में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत स्व. चुड़ामणि गुप्ता के परिवार से उनकी संध्या गुप्ता ने एवं शासकीय प्राथमिक शाला खरगा के सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत स्व. चंद्र कुमार महिलांगे के परिवार से उनकी पत्नी रेखा महिलांगे ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है। आश्रित परिवार में यदि कोई सदस्य राज्य या केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत है या आवेदकों के विरुद्ध किसी आपराधिक या न्यायालयीन प्रकरण होने की सूचना है, तो वे 5 दिवस के भीतर पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्रमांक 25, जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर या डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं, ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके।
भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आनलाइन पंजीयन 22 मार्च तक
भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन 13 फरवरी 2024 से प्रारंभ हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 तक है। इसमें जनरल ड्यूटी, टेक्निकल आफिस असिस्टेंट, ट्रैडमैन, महिला सैन्य पुलिस और नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एसएसी के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी का अनिवार्य योग्यता पदवार आठवीं, 10वीं, 12वीं होना आवश्यक है। इस भर्ती रैली में सम्मिलित होने आवेदकों को आनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट में करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर का दूरभाष क्रमांक 0771-2965212, 0771-2965213 एवं जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-260130, 7415820442, 9685647824 में संपर्क कर सकते हैं।
जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक चार मार्च को
पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक चार मार्च 2024 को शाम पांच बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नूतन चौक, सरकंडा, बिलासपुर में आयोजित की गई है। इस बैठक में लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम के तहत आनुवांशिक सलाह केन्द्र, आनुवांशिक क्लीनिक के पंजीयन स्वीकार करने, निलंबन या रद करने के संबंध में प्राप्त आवेदनों व प्रकरणों पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में समिति के सदस्यों से सुझाव भी मांगे जायेंगे।
सहकारी सोसायटी की मतदाता सूची पर दावा-आपत्ति छह मार्च तक
बिलासा दाई मछुवारा सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित गोंदईया की मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन कर दिया गया है। सूची के संबंध में दावा-आपत्ति छह मार्च तक कार्यालयीन समय में संस्था कार्यालय में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिवानी मूले के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते हैं। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निराकरण सात मार्च को दोपहर 12 बजे किया जाएगा।
सदस्यता सूची पर दावा-आपत्ति चार मार्च तक
इंडिया प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी समिति तालापारा की सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन कर दिया गया है। सूची के संबंध में दावा-आपत्ति चार मार्च तक कार्यालयीन समय में सोसाइटी कार्यालय में अंकेक्षण अधिकारी सीपी वाजपेयी के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते हैं। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निराकरण पांच मार्च को किया जाएगा।
दिवस विशेष
3 मार्च - विश्व वन्यजीव दिवस
यह दिन विश्व स्तर पर तीन मार्च को मनाया जाता है और यह सतत विकास लक्ष्य 12 यानी पानी के बिना जीवन के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है, जो समुद्री प्रजातियों पर ध्यान केंद्रित करता है और हमारे रोजमर्रा के जीवन में समुद्री वन्यजीवों की समस्याओं, महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डालता है। विश्व वन्यजीव दिवस 2023 का विषय "पारिस्थितिकी तंत्र बहाली के लिए प्रमुख प्रजातियों को पुनर्प्राप्त करना" है।
3 मार्च - विश्व श्रवण दिवस
दुनियाभर में बहरेपन को रोकने और सुनने की क्षमता को बढ़ावा देने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल तीन मार्च को विश्व श्रवण दिवस मनाया जाता है।
4 मार्च - राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा चार मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। यह दिन लोगों को वित्तीय हानि, स्वास्थ्य समस्याओं और उनके जीवन में आने वाली अन्य समस्याओं से सुरक्षित करने के लिए मनाया जाता है।
4 मार्च - कर्मचारी प्रशंसा दिवस
कर्मचारी प्रशंसा दिवस 4 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि किसी भी सफल व्यवसाय के लिए नियोक्ता-कर्मचारी का मजबूत रिश्ता होना जरूरी है।
8 मार्च - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
यह दिन महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए हर साल आठ मार्च को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। साथ ही, यह लैंगिक समानता में तेजी लाने के लिए एक कार्रवाई है। बैंगनी वह रंग है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं का प्रतीक है। बैंगनी, हरा और सफेद रंग का संयोजन महिलाओं की समानता का प्रतीक है जिसकी उत्पत्ति 1908 में यूके में महिला सामाजिक और राजनीतिक संघ से हुई थी।
8 मार्च- महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि हिंदुओं के सबसे महत्वपूर्ण और शुभ त्योहारों में से एक है। वार्षिक उत्सव भगवान शिव और देवी पार्वती के साथ उनके पवित्र मिलन का सम्मान करता है। शिव और शक्ति मिलकर प्रेम, शक्ति और एकता का प्रतिनिधित्व करते हैं, यह संलयन रात में होता है।
व्रत-त्योहार
सीजी बोर्ड की परीक्षाएं
12 वीं बोर्ड की परीक्षा
चार मार्च-अंग्रेजी
सात मार्च- इतिहास
नौ मार्च- संस्कृत
10 वीं बोर्ड की परीक्षा
छह मार्च- अंग्रेजी
नौ मार्च-गणित
बूंदाबांदी के साथ मंडराएंगे बादल, इस सप्ताह गर्मी भी बढ़ेगी
बिलासपुर के आसमान में इस सप्ताह बादलों की उपस्थिति रहेगी। दिन में उमस बढ़ने के साथ गर्मी का असर भी तेज होगा। सप्ताह के प्रारंभ में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वर्षा को लेकर बहुत अधिक संभावना नहीं है। मध्य अफ़गानिस्तान और उससे लगे क्षेत्र में एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है । इस चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण से निम्न स्तर और मध्य क्षोभमंडल स्तर पर उत्तरी अरब सागर तक एक द्रोणिका बनी हुई है। क्षोभमंडल के निम्न स्तर पर उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे पंजाब पर एक प्रेरित चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। अरब सागर से उत्तर-पश्चिम भारत तक प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है। प्रदेश में क्षोभमंडल के निम्न स्तर पर प्रचुर मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। जिसके कारण सप्ताह के प्रारंभ में एक दो दिन काले बादलों की उपस्थिति रहेगी। लेकिन पांच मार्च के बाद सूर्य का तेवर भी तेज होगा। सप्ताह के आखिर में गर्मी असर दिखाएगी।