Bilaspur News: बिलासपुर में फिलहाल रातें होने लगी सर्द सर्दी का सीजन प्रारंभ हो चुका है। बिलासपुर में रातें सर्द होने लगी है। न्यूनतम तापमान में पिछले चार-पांच दिनों से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। पहाड़ी क्षेत्र पेंड्रारोड में ठंड और भी ज्यादा है। तिब्बत, दिल्ली व लुधियाना के गर्म कपड़ों से बाजार सज चुका है। रंग-बिरंगे गर्म कपड़े चेहरे पर नई मुस्कान बिखेर रही है।
ठंड बढ़ने के साथ ऊलन मार्केट में रौनक बढ़ गई है। बदले मौसम में भी लोग डिजाइनर गर्म कपड़े की मांग कर रहे है। उनकी पसंद को ध्यान में रखकर ही डिजाइनर गर्म कपड़े में जैकेट, स्वेटर, शाल, मफलर, स्टोल, स्कार्फ की खरीदी की जा रही है।
इनके डिजाइनर व रंग-बिरंगे गर्म कपड़े का इस्तेमाल ठंड से बचने के लिए कर रहे है। इस साल अक्टूबर माह की शुरुआत से ही ठंड ने धीरे-धीरे असर दिखाना शुरू कर दिया है। एसी, कूलर और पंखे का उपयोग कम हो चुका है। ठंड से बचने घरों में रजाइयां, कंबल तो निकाल लिए गए हैं। वहीं लोग अब गर्म कपड़े भी पहनने लगे हैं। ऊलन मार्केट मुख्य रूप से तिब्बती लगाते हैं। इनके अलावा भी दिल्ली, लुधियाना जैसे क्षेत्रों से आए लोगों ने बाजार में गर्म कपड़े की दुकान लगाई है।
फैशन के अनुरूप कपड़े
आधुनिक समय के मुताबिक कपड़े में बदले फैशन व जरूरत के मुताबिक लोग नए गर्म कपड़े की खरीदारी भी कर रहे हैं। ऊलन मार्केट में बच्चों से लेकर बड़े हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है। यहीं वजह है कि लोग गर्म कपड़े की खरीदारी कर रहे हैं। इस साल कपड़ा व्यापारियों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
तिब्बती ऊलन मार्केट प्रारंभ
सर्दी का सीजन शुरू होने ही अंबिकापुर मैनपाट क्षेत्र से आए तिब्बती तीन माह के लिए ऊलन मार्केट लगाते हैं। इस वर्ष भी उन्होंने ऊलन मार्केट सजाया गया है। पूरा तिब्बती परिवार गर्म कपड़ों की बिक्री कर रहा है। उनकी दुकानों में नए डिजाइनर गर्म कपड़े के अलावा पारंपरिक टोपी व स्वेटर मिल रहे हैं।
महिलाओं के लिए स्पेशल शाल
बाजार में लडक़े-लड़कियों के लिए नए डिजाइन के जैकेट, स्वेटर, स्टोल, दस्ताना, टोपी, मफलर, मोजा हैं। वहीं बड़ों के लिए भी डिजाइनर स्वेटर, जैकेट में ऊलन, पैराशूट व लेदर वाले जैकेट भी हैं। इसी तरह से महिलाओं के लिए स्पेशल शाल की कई वेरायटी है। इसमें धागा वर्क, स्टोन से डिजाइन वाले शाल खास हैं। बच्चों के लिए डिजाइनर टोपी तरह-तरह के हैं। इसमें कार्टून वाली टोपी है।
नवंबर-दिसंबर में बंपर बिक्री
गर्म कपड़े के व्यापारियों और रेडिमेड दुकानदारों को इस साल अच्छे कारोबार की उम्मीद है। खासकर ठंड बढ़ने के साथ नवंबर-दिसंबर में बंपर बिक्री की अभी से तैयारी है। पिछले साल भी गर्म कपड़ों की बिक्री को लेकर स्थिति अच्छी थी। दिसंबर में सर्दी का असर दिखा। जबकि उसके पहले यानी साल 2021 में नवंबर में गर्म कपड़ों का व्यापार मंदा था।