रेल परियोजनाओं को तय समय पर करें पूरा: मोहंती
दपूमरे जोन के दौरे पर पहुंचे रेलवे बोर्ड परिचालन एवं व्यवसाय विकास सदस्य
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 25 Feb 2022 09:20:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 25 Feb 2022 09:20:45 AM (IST)

बिलासपुर। रेलवे बोर्ड परिचालन एवं व्यवसाय विकास सदस्य एसके मोहंती दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाप्रबंधक आलोक कुमार समेत अन्य विभागाध्यक्षों की बैठक लेकर विभिन्न् परियोजनाओं, माल ढुलाई, यात्री परिवहन एवं सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने आधारभूत संरचनाओं व रेल विकास से संबंधित सभी परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
रेलवे बोर्ड सदस्य मोहंती का गुरुवार की सुबह नई दिल्ली से रायपुर आगमन हुआ। इस दौरान रायपुर रेल मंडल के लाखौली - रायपुर दोहरीकरण परियोजना का निरीक्षण किया। इसके बाद वे लाखौली-बिलासपुर रेलखंड का विंडो निरीक्षण करते बिलासपुर पहुंचे। यहां दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक आलोक कुमार समेत अन्य विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक ली। उन्हांेने मोबिलिटी बढ़ाने पर फोकस किया। साथ ही आधारभूत संरचनाओं व रेल विकास से संबंधित सभी परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करने के लिए कहा। प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गई गति-शक्ति परियोजना पर भी जोर दिया।
भारतीय रेलवे में यात्री परिवहन तथा माल परिवहन का बहुत तेजी से विकास हो रहा है। माल ढुलाई में पिछले कुछ वर्षो की तुलना में तेजी है। कोरोनाकाल के दौर में रेल कर्मियों द्वारा देश में आवश्यक वस्तुओं, खाान्न् , दवाइयां और आक्सीजन की आपूर्ति आदि कार्यों की सराहना की। अंत में उन्हांेने निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए इनमें आने वाली रुकावटों की जानकारी लेकर उन्हें जल्द दूर करने के लिए कहा। बैठक में महाप्रबंधक के सचिव हिमांशु जैन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रहे आधारभूत संरचानाओं से जुड़े सभी निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी।
आज कोरबा व कुसमुंडा का करेंगे निरीक्षण
अपने दो दिवसीय प्रवास में रेलवे बोर्ड के सदस्य एसके मोहंती 25 फरवरी को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा यार्ड, कुसमुंडा, गेवरा, जूनाडीह एवं दीपका साइडिंग का निरीक्षण करेंगे। उनके इस दौरे को देखते हुए रेल प्रशासन तैयारियों में भी जुटा हुआ है।