नई रेल लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे सीआरएस
कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी सुबोमय मित्रा दो दिन के दौरे पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पहुंचे हैं।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 09 Mar 2022 10:40:43 AM (IST)
Updated Date: Wed, 09 Mar 2022 10:40:43 AM (IST)
बिलासपुर। कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी सुबोमय मित्रा दो दिन के दौरे पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पहुंचे हैं। वे बिलासपुर व नागपुर रेल मंडल में तैयार नई रेल लाइन का निरीक्षण करने आए हैं। मित्रा पहले दिन बुधवार को दोपहर 12 बजे से सबसे पहले बिलासपुर से कटनी सेक्शन में निगोरा व अनूपपुर सेक्शन के बीच बिछाई गई 24 किमी तीसरी लाइन की जांच करेंगे।
इसके बाद रूपोंद से झलवारा के बीच 17 किमी नई लाइन का निरीक्षण करेंगे। मोटरट्राली से निरीक्षण के दौरान वे ट्रैक के साथ सिग्नल, ओएचई और अन्य कार्यो को देखेंगे। यदि निरीक्षण के दौरान सब कुछ सही मिला तब इन दोनों लाइनों में परिचालन की अनुमति देंगे। इसके बाद ही इस लाइन में ट्रेनें दौड़ेंगी।
अपडेट जारी है...