नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: तारबाहर अंडरब्रिज में निर्माण कार्य की बड़ी खामी सामने आई है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में यह खामी और ज्यादा स्पष्ट हो गई है। अंडरब्रिज के कंक्रीट बाक्स के जोड़ से झरने की तरह पानी गिर रहा है, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीर भीग रहे हैं और कई बार फिसलने का खतरा भी बना रहता है।
बरसात से पहले रेलवे के संबंधित विभाग ने जोड़ को ठीक से सील नहीं किया गया। यह अंडरब्रिज स्टेशन उस पार के रहवासियों की राह आसान करने के लिए बनाया गया है। ठंड व गर्मी में तो राह आसान रहती है। लेकिन, बरसात आते ही यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। अंडरब्रिज के जिस हिस्से में यह समस्या है, वहां ऊपर से लगातार पानी टपक रहा है।
बता दें कि यह पानी किसी पाइप से नहीं, बल्कि सीधे कंक्रीट जोड़ से आ रहा है, जो निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करता है। हालत यह है कि जब भी बारिश होती है, तो यह हिस्सा झरना बन जाता है और राहगीरों के लिए परेशानी बन जाता है।
गुरुवार को भी दोपहर में हुई बारिश के बाद यही स्थिति देखने को मिली। दोपहिया सवारों को भीगते हुए गुजरना पड़ा है और कई लोग रास्ता बदलने पर मजबूर होते रहे।
जानकारों का मानना है कि इस प्रकार की लीकेज अक्सर तब होती है जब कंक्रीट बाक्स के जोड़ को ठीक से सील नहीं किया गया हो या फिर जल निकासी की व्यवस्था आधी-अधूरी हो। ऐसे में निर्माण के समय निगरानी करने वाले इंजीनियरों और ठेकेदारों को इस खामी का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। वहीं परेशान राहगीर हो रहे हैं।
परेशानी l तारबाहर अंडरब्रिज से गुजरने वाले राहगीर भीग रहे,
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार रेलवे के संबंधित विभाग को जानकारी दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। विभाग की उदासीनता का नतीजा यह है कि समस्या जस की तस बनी हुई है।
निर्माण के समय गुणवत्ता से समझौता किया गया, जिसका नतीजा अब सबके सामने है। जबकि उन्हें मालूम था कि दो बाक्स के बीच जोड़ को ठीक से नहीं भरा जाता है तो पानी टपकेगा भी। इसी का खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। इसे लेकर रोजाना अंडरब्रिज से गुजरने वाले लोगों में नाराजगी है।
यह भी पढ़ें: जुनियर्स को WhatsApp पर धमकाया या गंदा मैसजे भेजा, तो सीनियर्स की खैर नहीं, अब 'Digital Ragging' करना भी पड़ेगा भारी
अंडरब्रिज में जलभराव का यही प्रमुख कारण है। इसके अलावा एक वजह दीवारों पर बनी नाली है, जिससे भी ऊपर का पानी सीधे नीचे आता है और थोड़ी देर में ही ब्रिज जलमग्न हो जाता है। गुरुवार को भी तारबाहर अंडरब्रिज की हालत कुछ इसी तरह नजर आई। पानी भरने और जोड़ से पानी बरसने के कारण राहगीर राह बदलते नजर आए।
तारबाहर अंडरब्रिज को स्थानीय ट्रैफिक की सुविधा और जाम से निजात दिलाने के लिए बनाया गया था। इस परियोजना के लिए भारी भरकम राशिा खर्च की गई। लेकिन अब इसका यही उद्देश्य सवालों के घेरे में है। लोगों को उम्मीद थी कि अंडरब्रिज बनने से उनका आना-जाना सुगम होगा, लेकिन पानी टपकने की समस्या ने इसे उल्टा संकट बना दिया है।