Bilaspur News: बिलासपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर छावनी-कुसम्ही स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य एवं गोरखपुर छावनी स्टेशन का रिमाडलिंग व कमीशनिंग का कार्य किया जाएगा। इस लिए नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 30 अगस्त तक चलने वाले इस कार्य का प्रभाव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से चलने वाली 18201 दुर्ग- नवतनवा एक्सप्रेस पर भी पड़ेगा। संबंधित रेलवे ने मंगलवार से कार्य प्रारंभ कर दिया है।
यह ट्रेन 09, 11, 16, 18, 23, 25 व 30 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग - नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर जंक्शन-प्रयागराज-प्रतापगढ़ जंक्शन - अयोध्या कैंट- मनकापुर जंक्शन - गोरखपुर जंक्शन होकर रवाना होगी। इसी तरह 08, 13, 18, 20, 25 और 27 अगस्त को नवतनवा से छूटने वाली 18202 नवतनवा - दुर्ग एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी और गंतव्य तक पहुंचेगी। रेलवे का कहना है कि परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण यात्रियों को दिक्कत होगी। लेकिन, एक बार जब कार्य पूरा हो जाएगा, उसके बाद राहत यात्रियों को ही मिलेगी।
13 अगस्त को रद रहेगी गया-चेन्नई एक्सप्रेस
दक्षिण मध्य रेलवे विजयवाड़ा रेल मंडल के विजयवाड़ा - गूडूर जंक्शन सेक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा। इस लिए नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह कार्य 11 से 15 अगस्त तक चलेगा। इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर चलने वाली 12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी। इसी तरह विपरित दिशा से 12390 चेन्नई - गया एक्सप्रेस 15 अगस्त को चेन्नई से रवाना नहीं होगी। यात्रियों को केवल एक दिन ही परेशानी होगी। इसके बाद की तिथि में ट्रेन नियमित चलेगी और यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।