इंजन चालक सस्पेंड, आज होगी पूछताछ
जोनल स्टेशन में मंगलवार की रात आठ बजे प्लेटफार्म आठ पर खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के इंजन को अलग किया जा रहा था। उसी समय एकाएक इंजन सीधे डेड एंड से जा टकराया।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 18 Jan 2024 12:52:05 AM (IST)
Updated Date: Thu, 18 Jan 2024 12:52:05 AM (IST)
डेड एंड से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन टकराने का मामलाबिलासपुर। जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म आठ के डेड इंड में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन टकराने के मामले में शंटर ( इंजन चालक) कैलाश सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया जांच में लापरवाही उजागर होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। जांच अभी जारी है। 18 जनवरी को शंटर से पूछताछ होगी।
जोनल स्टेशन में मंगलवार की रात आठ बजे प्लेटफार्म आठ पर खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के इंजन को अलग किया जा रहा था। उसी समय एकाएक इंजन सीधे डेड एंड से जा टकराया। इससे डेड एंड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीआरएम, सीनियर डीसीएम समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। प्रथम दृष्टया में शंटर की लापरवाही सामने आई। इसलिए उसे सस्पेंड कर दिया गया। घटना की जांच के लिए टीम बनाई गई है। टीम को दो दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। जांच के दौरान टीम शंटर से पूछताछ करेगी। इसके लिए उसे गुरुवार को सीनियर डीएसओ कार्यालय तलब किया गया है।
दिनभर चला मरम्मत का कार्य
क्षतिग्रस्त डेड एंड की मरम्मत करने के लिए रात में इंजीनियरिंग विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए थे। बुधवार को सुबह विभाग ने मरम्मत शुरू कराई और शाम तक काम पूरा कर लिया गया। हालांकि इस हिस्से को चारों तरफ से घेर दिया गया है। पूरी तरह सूखने के बाद घेरा हटा लिया जाएगा।