रेल यात्रा वृत्तांत पर निबंध प्रतियोगिता,विजेता को मिलेगा 10 हजार रुपये का पुरस्कार
नियम व शर्तो का करना होगा पालन, निबंध भेजने की अंतिम 31 अगस्त
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 30 Jun 2022 12:15:06 PM (IST)
Updated Date: Thu, 30 Jun 2022 12:15:06 PM (IST)

बिलासपुर। रेल मंत्रालय ने इस बार भी रेलकर्मी व आम लोगों के रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना के तहत अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की है। इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक रेल यात्रा से संबंधित संस्मरण रेल यात्रा वृत्तांत विषय पर 3000 शब्दों में एक निबंध टाइप कराकर दो प्रतियों में 31 अगस्त सहायक निदेशक, हिन्दी (प्रशिक्षण) रेल मंत्रालय को भेज सकता है। इसमें विजेता को रेलवे बोर्ड द्वारा 10 हजार रुपये , उप विजेता को आठ हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में छह हजार रुपये दिया जाएगा। इसमें अच्छी बात यह है कि पांच प्रेरणा पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसमें स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को चार हजार रुपये पुरस्कार दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता को लेकर रेलवे बोर्ड ने नियम का निर्धारण भी किया है। जिसमें निबंध 3000 शब्दों में यात्रा वृत्तांत कागज के एक ओर डबल स्पेस में टाइप होना चाहिए। इसके अलावा दो प्रतियों में संबंधित पते पर भेजना होगा। इस दौरान प्रतिभागी का नाम, पदनाम, आयु, पता व मोबाइल आदि का स्पष्ट उल्लेख करना जरुरी है। इसके अलावा रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना में भाग लेने के इच्छुक केंद्रीय व राज्य सरकार की सेवा में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को इस आशय का घोषणा पत्र देना होगा कि उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार का सतर्कता/अनुशासन एवं अपील नियम से संबंधित मामला लंबित या विचाराधीन नहीं है।
सरकारी सेवा में नहीं हैं। ऐसे प्रतिभागियों को भी घोषणा पत्र देना होगा कि उनके खिलाफ न तो किसी भी प्रकार का आपराधिक मामला चल रहा है और न ही वे किसी प्रकार की सजा भुगत रहे हैं। यात्रा वृत्तांत हिंदी में और मौलिक होनी चाहिए । वृत्तांतों का चयन जिन वृत्तांतों को भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी योजना के अधीन एक बार पुरस्कार दिया जा चुका हो, उन्हें इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा । इसके लिए लेखक को प्रमाण पत्र देना होगा कि उसके लेख को किसी अन्य योजना के अंतर्गत पुरस्कृत नहीं किया गया है।