बिलासपुर रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की जांच
टीम के सदस्यों ने यात्रियों ने अपील भी की गई कि सफर के दौरान यदि लावारिस बैग या सामान नजर आए, तो उसकी अनदेखी बिल्कुल भी न करें।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Tue, 15 Aug 2023 06:35:15 AM (IST)
Updated Date: Tue, 15 Aug 2023 06:35:15 AM (IST)
रेलवे स्टेशन में जांच करते आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी और बल सदस्य। बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सोमवार को आरपीएफ व जीआरपी ने रेलवे स्टेशन की संयुक्त जांच की। इस दौरान स्वान दस्ता को भी साथ रखा गया था। इस दल ने सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल, प्लेटफार्म ,गेट नंबर एक से चार तक चप्पे- चप्पे की जांच की गई।
इसके साथ ही यात्रियों, कुली व आटो वालो को सुरक्षा की दृष्टि से समझाइश देकर जागरूक किया गया। जोनल स्टेशन में सुरक्षा की कमान रेलवे सुरक्षा बल व शासकीय रेलवे पुलिस दोनों संभालते हैं। टीम नियमित जांच भी करती है। लेकिन गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस दोनों दिन खतरा ज्यादा रहता है।
इसे देखते हुए पहले ही दोनों सुरक्षा विभाग को निर्देश दे दिया जाता है। इस बार भी निर्देश जारी हुआ है। इसलिए आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने जांच शुरू कर दी है। टीम के सदस्यों ने यात्रियों ने अपील भी की गई कि सफर के दौरान यदि लावारिस बैग या सामान नजर आए, तो उसकी अनदेखी बिल्कुल भी न करें। उसके अंदर विस्फोस्ट सामान से लेकर कोई भी खतरनाक चीजें हो सकती हैं। इसकी तत्काल सूचना सुरक्षा विभाग को दें।