आबकारी भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, इन नियमों का परीक्षार्थियों को रखना होगा ध्यान
व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को प्रदेशभर के 31 जिलों में एक साथ होगी।अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर आना होगा। धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक पहनने वालों को सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, ताकि अतिरिक्त सुरक्षा जांच हो सके।
Publish Date: Sat, 26 Jul 2025 08:39:44 AM (IST)
Updated Date: Sat, 26 Jul 2025 08:45:35 AM (IST)
आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को होगी ।HighLights
- आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को होगी ।
- यह भर्ती परीक्षा प्रदेशभर में 31 जिलों में आयोजित होगी।
- बिलासपुर में सबसे ज्यादा 34,440 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को प्रदेशभर के 31 जिलों में एक साथ होगी। बिलासपुर में सबसे ज्यादा 34,440 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिले में 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
सुरक्षा के सख्त नियम:
परीक्षा के दौरान सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं। अभ्यर्थियों को इस बार जूते पहनने की अनुमति नहीं होगी और उन्हें चप्पल पहनकर ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे पहले उपस्थिति अनिवार्य होगी। परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार सुबह 10:30 बजे बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक रहेगा।
कड़ी जांच और जैमर:
प्रत्येक केंद्र में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड द्वारा जैमर लगाए जाएंगे। साथ ही, सभी अभ्यर्थियों की हेंड मेटल डिटेक्टर और हाथों से तलाशी (फ्रिस्किंग) होगी। महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला पुलिस कर्मी द्वारा की जाएगी।
ड्रेस कोड और प्रतिबंध:
अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर आना होगा। धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक पहनने वालों को सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, ताकि अतिरिक्त सुरक्षा जांच हो सके। परीक्षा में आभूषण, पर्स, बेल्ट, टोपी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, मोबाइल फोन, पाउच आदि पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।
परीक्षार्थियों की संख्या:
- पंजीकृत अभ्यर्थी: 34,440
- परीक्षा केंद्र: 110
व्यापम के अध्यक्ष रेणु जी पिल्ले ने कहा है कि सभी अभ्यर्थी समय पर पहुंचें और सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।