बिलासपुर में सेंट्रल लाइब्रेरी के सेकेंड फेस का हो रहा विस्तार
वर्तमान में सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर के प्रथम तल में लाइब्रेरी संचालित है जिसमें डिजटल लाइब्रेरी भी शामिल है, द्वितीय तल में इंक्यूबेशन सेंटर संचालित क ...और पढ़ें
By Yogeshwar SharmaEdited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 23 Nov 2022 02:25:29 PM (IST)Updated Date: Wed, 23 Nov 2022 02:25:29 PM (IST)

बिलासपुर। बिलासपुर संभाग की पहली सेंट्रल लाइब्रेरी में पढ़ने वाले युवाओं की संख्या को देखते हुए बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लाइब्रेरी का विस्तार किया जा रहा है। निगम कमिश्नर एवं एमटी कुणाल दुदावत के निर्देश पर सेंट्रल लाइब्रेरी सेकेंड फेस का निर्माण शुरू कर दिया गया है। जिसकी लागत तीन करोड़ 87 लाख रूपये रहेगी। जिसे मार्च 2023 तक पूरा किया जाना है। लाइब्रेरी के दूसरे चरण के शुरू हो जाने से बैठक क्षमता बढ़ जाएगी, जिससे अंचल के युवाओं को फायदा मिलेगा
काफी समय से शहर में एक सर्वसुविधायुक्तलाइब्रेरी की कमी महसूस की जाती थी, नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा सेंट्रल लाइब्रेरी की स्थापना के बाद युवा समेत सभी वर्ग के लोगों को इसका फायदा मिलने लगा है। तीन जनवरी को प्रदेश के मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा संभाग के पहले सेंट्रल लाइब्रेरी का लोकार्पण किया गया। जिसमें वर्तमान में सात सौ पंजीकृत सदस्य है,जो लाइब्रेरी में पठन-पाठन का कार्य कर रहें हैं। सीट फूल होने के बावजूद रजिस्ट्रेशन के लिए रोजाना आ रहे आवेदन को देखते हुए कमिश्नर कुणाल दुदावत द्वारा लाइब्रेरी परिसर के ग्राउंड फ्लोर में लाइब्रेरी के दूसरे चरण के काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है।
61 सौ वर्गफुट में किया जाएगा विस्तार, बढ़ेगी क्षमता
वर्तमान में सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर के प्रथम तल में लाइब्रेरी संचालित है जिसमें डिजटल लाइब्रेरी भी शामिल है, द्वितीय तल में इंक्यूबेशन सेंटर संचालित किया जा रहा है। दूसरे चरण के विस्तार के तहत परिसर के ग्राउंड फ्लोर में लाइब्रेरी बनाई जाएगी। 6100 वर्गफुट स्थान में लाइब्रेरी के विस्तार हो जाने से लगभग तीन सौ सदस्यों की बैठक क्षमता का विस्तार होगा। नए बनाए जाने वाले लाइब्रेरी में भी वो तमाम सुविधाएं मौजूद होगी जो प्रथम तल में संचालित है। जिसमें पूर्णतः वातानुकूलित, फ्री वाई-फाई, स्तरीय फर्नीचर आदि।