बिलासपुर। ई-पोश मशीन में लगातार राशन दुकानदार ई केवाइसी का काम कर रहे हैं, जिसमें बच्चो और 60 से अधिक आयु के बुजुर्गों के उंगलियों के निशान अपलोड करने का काम जारी है। बुजुर्गों की उंगलियों के चिन्हों के घिस जाने के कारण निशान मशीन में अपलोड नहीं हो पा रहे हैं। वहीं बच्चो की उंगलियों के निशान भी ई पोश मशीन में अपलोड हो रहे हैं।
राशन कार्ड के ई केवाइसी के लिए सिर्फ पांच दिन बचे हैं और जिले के सवा छह लाख से अधिक हितग्राहियों के परिवार के बच्चो और बुजुर्गों के फिंगर प्रिंट ई पोश मशीन में अपलोड नहीं हो रहे हैं। केन्द्र सरकार की ओर से जारी फरमान में कहा गया था कि कार्डों में शामिल परिवार के सदस्यों की उंगलियों के निशान अपलोड होना जरूरी है तभी उनके खाद्यान्न का आवंटन जारी होगा।
वहीं बच्चो और बुजुर्गों की उंगलियों के निशान अपलोड नहींहोने की समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ है। केन्द्र सरकार ने बीपीएल और एपीएल राशन कार्ड धारकों के लिए ई केवाइसी अपडेट कराने का फरमार चार महीने पहले जारी किया था। राशन कार्ड धारकों में मुखिया के उंगलियों के निशान ही ई पोश मशीन में दर्ज होते थे और परिवार के अन्य सदस्यों के उंगलियों के निशान इसमें नहीं होते थे।
कार्ड में शामिल परिवार के सभी सदस्यों के नाम के साथ उनके आधार नंबर और उंगलियों के निशान ई पोश मशीन के अपडेट करने का काम शुरू किया गया था। वर्तमान में जिले में 52 हजार से अधिक कार्ड धारकों के परिवार के सदस्य 17 लाख 92 हजार 79 सदस्य हैं और इनमें से सिर्फ 11 लाख 65 हजार 299 सदस्यों के ही उंगलियों के निशान और आधार नंबर उनके कार्ड में अपडेट हुए हैं। बच्चो और बुजुर्गों की उंगलियों के निशान नहीं अपलोड होने पर दुकानदार उनके आधार नंबर को ई पोश मशीन में अपलोड कर रहे हैं।