नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। हाई कोर्ट के पास कई मवेशी बेसहारा घूम रहे थे। इससे सड़क पर हादसे की आशंका बनी हुई थी। इधर हाई कोर्ट के निर्देश पर नगर पालिका की टीम हाईवे से मवेशियों को हटाने के लिए निकली थी। मवेशियों के कान पर लगे टैग से मालिक की पहचान कर उसके खिलाफ थाने में जुर्म दर्ज कराया गया है। बोदरी नगर पालिका की सीएमओ भारती साहू ने मवेशी मालिकों के खिलाफ शिकायत की है।
सीएमओ ने बताया कि सड़क पर बैठे मवेशियों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के बाद सड़क पर घूम रहे बेसहारा मवेशियों को पकड़कर गोशाला भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में एक अगस्त की रात सूचना मिली कि हाई कोर्ट के सामने कुछ मवेशी हाईवे पर घूम रहे हैं। नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर मवेशियों को पकड़ लिया।
मवेशियों के कान में लगे टैग से उनके मालिकों की पहचान कराई गई। इसमें पता चला सकरी में रहने वाले बहोरन यादव और बिरकोनी में रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद यादव ने अपने मवेशियों को बेसहारा छोड़ दिया था। इसके कारण हादसे की आशंका थी। सीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने मवेशी मालिकों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
नगर निगम ने सड़क पर मवेशी छोड़ने के मामले में राजेन्द्र नगर निवासी संतोष यादव के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। संतोष यादव पर पशु क्रूरता अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। नगर निगम बिलासपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सड़कों पर छोड़े गए मवेशियों के मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। दो अगस्त को निगम की जोन-3 टीम ने राजेन्द्र नगर क्षेत्र में दो गाय और एक बछड़े को बेसहारा घूमते हुए पकड़ा। मौके पर पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हुआ कि ये मवेशी स्थानीय निवासी संतोष यादव के पालतू हैं। निगम टीम ने संतोष के घर पहुंचकर कई बार आवाज लगाई इसके बावजूद जब मवेशी मालिक बाहर नहीं आया, तो कार्रवाई की गई।