बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के अलग- अलग स्टेशनों से गुजरने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों की दिशा बदल दी गई है। अक्टूबर से ये ट्रेनें झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन नहीं पहुुंचेगी। इसके स्थान पर ट्रेन झारसुगुड़ा रोड स्टेशन में ठहरते हुए गंतव्य के लिए छूटेगी। यह निर्णय ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए लिया गया है।
इस निर्णय के तहत जिन ट्रेनों का स्टापेज स्टेशन बदला गया है। उनमें पहली ट्रेन 22909 वल्साड-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस है। यह 17 अक्टूबर से झारसुगुड़ा रोड स्टेशन रेलमार्ग से चलेगी। इस स्टेशन में 01.15 बजे पहुंचकर 01.20 बजे रवाना होगी। इसी तरह 20 अक्टूबर से 22910 पुरी-वल्साड साप्ताहिक एक्सप्रेस 13.40 बजे, 16 अक्टूबर से 20813 पुरी-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 23.30 बजे, 19 अक्टूबर से 20814 जोधपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 01.15 बजे, 20 अक्टूबर से ही 14709 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 01.15 बजे, 16 अक्टूबर 14710 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 13.40 बजे, 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 23.25 बजे पहुंचेगी। 17 अक्टूबर से 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 13.40 बजे, 22865 एलटीटी-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 23.25 बजे झारसुगुड़ा रोड स्टेशन पहुंचेगी। 15 अक्टूबर से 22866 पुरी-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस इस स्टेशन में 13.40 बजे पहुंचकर 13.45 बजे छूटेगी। मार्ग परिवर्तित होने के कारण इन ट्रेनों के संबलपुर रेलवे स्टेशन में पहुंचने का समय भी बदला गया है।