Indian Railways Cancelled Trains: दो और तीन अगस्त को रद्द रहेंगी चार ट्रेनें, यात्रा करने से पहले देखें पूरी लिस्ट
कोतरलिया व जामगा के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य किया जाएगा। दो व तीन अगस्त को होने वाले इस नॉन इंटरलॉकिंग के कारण चार ट्रेनें रद्द रहेंगी। चलिए, जानते हैं कि कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी।
Publish Date: Sun, 27 Jul 2025 07:27:02 AM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Jul 2025 08:39:12 AM (IST)
दो व तीन अगस्त को होने वाले इस नॉन इंटरलॉकिंग के कारण चार ट्रेनें रद्द रहेंगी।HighLights
- कोतरलिया व जामगा के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य किया जाएगा।
- दो व तीन अगस्त को होने वाले इस नॉन इंटरलॉकिंग के कारण चार ट्रेनें रद्द रहेंगी।
- 27 जुलाई को रायपुर से चलने वाली कई ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया गया है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। कोतरलिया व जामगा के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य किया जाएगा। दो व तीन अगस्त को होने वाले इस नॉन इंटरलॉकिंग के कारण चार ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके तहत तीन अगस्त को 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर, 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर व 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेंगी। इसके अलावा, दो अगस्त को 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर ट्रेन भी नहीं चलेगी।
इसी तरह तीन अगस्त को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से रवाना होने वाली 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू बिलासपुर में समाप्त होगी। यह ट्रेन बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के मध्य नहीं चलेगी।
बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा
यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए 18247/18248 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा बिलासपुर से 30 जुलाई से 31 अक्टूबर तक व रीवा से 31 जुलाई से एक नवंबर तक उपलब्ध रहेगी।
आज रद्द रहेगी ये ट्रेन
नागपुर रेल मंडल के गोंदिया एवं गंगाझरी रेलवे स्टेशनों के मध्य रोड ओवरब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा। अधोसंरचना विकास से जुड़ा यह कार्य 27 जुलाई को 22:30 बजे से 28 जुलाई को 1:00 बजे तक चलेगा। इसके कारण 27 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 58205 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर व 28 जुलाई को 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी।