बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बेलपहाड़ स्टेशन में चार ट्रेनों के प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया है। 16 जुलाई से मिलने वाली इस सुविधा के तहत 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल बेलपहाड़ स्टेशन में 3:54 बजे पहुंचकर 3:56 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार तरह वापसी में 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस इस स्टेशन 21:10 बजे पहुंचेगी। 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 15:13 बजे पहुंचकर 15:15 बजे रवाना होगी।
वापसी में 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस बेलपहाड़ स्टेशन 11:57 बजे पहुंचकर 11:59 बजे छूटेगी। इसी तरह 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस बेलपहाड़ स्टेशन 13:39 बजे पहुंचकर 13:41 बजे और वापसी में 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस 12:50 बजे पहुंचकर 12:52 बजे रवाना होगी। 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 2:51 बजे पहुंचकर 2:53 बजे रवाना होगी और वापसी में 18114 बिलासपुर - टाटानगर एक्सप्रेस बेलपहाड़ स्टेशन 21:49 बजे पहुंचकर 21:51 बजे रवाना होगी।
ब्लाक के कारण कल रद रहेगी टिटलागढ़ पैसेंजर
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में ट्रैफिक सह पावर ब्लाक लेकर ट्रैक मशीन का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते 15 जुलाई को 08263/08264 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बिलासपुर व संबलपुर के मध्य रद रहेगी। इसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
जनवरी तक चार ट्रेनों का ठहराव रहेगा जारी
पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत ओबेदुल्ला गंज, जैतवार, उंचेहरा रेलवे स्टेशनों में जिन चार ट्रेनों का ठहराव दिया गया था, उनकी अवधि बढ़ा दी गई है। अब 18237/18238 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भोपाल रेल मंडल के ओबेदुल्ला गंज रेलवे स्टेशन में 10 जनवरी को ठहरेगी। इसी तरह 19343 / 19344 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस भी ओबेदुल्ला गंज रेलवे स्टेशन 10 जनवरी तक ठहरेगी।
इसी तरह 15159 / 15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस का जबलपुर रेल मंडल के जैतवार रेलवे स्टेशन में ठहराव की अवधि 19 जुलाई से बढ़ाकर 15 जनवरी तक कर दी गई है। इसके अलावा 18247 / 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस जबलपुर रेल मंडल के ही उंचेहरा रेलवे स्टेशन 16 जनवरी तक ठहरेगी।