सनरूफ से सेल्फी लेने का शौक पड़ा भारी, चार युवक गिरफ्तार, कार जब्त
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यू रिवर व्यू रोड पर मंगलवार रात तेज रफ्तार कार में स्टंट कर रहे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तारी के साथ आरोपियों की कार भी सीज कर दी।
Publish Date: Fri, 25 Jul 2025 01:04:24 PM (IST)
Updated Date: Fri, 25 Jul 2025 01:04:24 PM (IST)
सनरूफ से निकलकर सेल्फी लेना युवकों को पड़ा भारी(फोटो नई दुनिया)HighLights
- सनरूफ से निकलकर सेल्फी लेना युवकों को पड़ा भारी।
- पुलिस ने सूचना मिलने के बाद युवकों को गिरफ्तार किया।
- पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को भी सीज कर लिया ।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यू रिवर व्यू रोड पर मंगलवार रात तेज रफ्तार कार(Overspeeding Car) में स्टंट कर रहे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित कार की सनरूफ खोलकर वीडियो(Sunroof Selfie Stunt) और सेल्फी लेते हुए खुद की और राहगीरों की जान जोखिम में डाल रहे थे। पुलिस ने चारों युवकों के विरुद्ध बीएनएस और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
पकड़े गए युवक और कार जब्त
गिरफ्तार युवकों में लव उर्फ लक्की कुम्भकार निवासी कपिल नगर सरकंडा, अरमान उर्फ ऋषभ कुम्भकार निवासी एनटीपीसी क्वार्टर सीपत (वर्तमान पता- विनोबा नगर), रमाशंकर कौशिक निवासी पुराना सरकंडा और प्रियांशु कश्यप निवासी माता चौरा सरकंडा शामिल हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार (क्रमांक CG-10-BP-9101) को भी जब्त कर लिया।
कैसे हुआ खुलासा?
23 जुलाई की रात न्यू रिवर व्यू रोड पर ये युवक कार की सनरूफ खोलकर इंटरनेट मीडिया(Social Media Video) के लिए वीडियो और सेल्फी बना रहे थे। उनकी यह हरकत न केवल खुद के लिए खतरनाक थी, बल्कि अन्य राहगीरों की जान को भी जोखिम में डाल रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चारों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का बयान
सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह ने कहा, “सड़क पर इस तरह की लापरवाही और स्टंटबाजी करने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। आमजन की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”