नईदुनिया प्रतिनिधि, जशपुर: क्षेत्र में इन दिनों हाथियों ने आतंक मचाया हुआ है। सिहायसी इलाके में हाथी के आने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे में जिले के पत्थलगांव ब्लॉक स्थित लुडेग क्षेत्र में शुक्रवार को एक हथिनी और बेबी एलीफेंट हाई स्कूल कैंपस में घुस गए, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। यह हथिनी रायगढ़ के लैंलूगा में 3 लोगों की जान ले चुकी है।
जानकारी के अनुसार, पास के जंगल से भटकते हुए हथिनी और उसका बच्चा हाई स्कूल कैंपस के में घुस आए। बच्चों की सूरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल की छुट्टी कर दी गई। साथ ही हॉस्टल में रह रहे बच्चों को बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है। हथिनी ने कैम्पस में खड़ी एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
रेंजर कृपा सिंधु पैंकरा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 3 बजे हथिनी और बच्चे की कैम्प में घुसने की सूचना मिली थी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया हाथी देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गईं थी। इसे सुरक्षित दूरी तक खदेड़ दिया गया है।
रेंजर पैंकरा ने बताया कि भीड़ को हटाने के लिए वन विभाग की टीम माइक से चेतावनी दे रही थी। इसी दौरान तेज आवाज से हथिनी भड़क गई और टीम पर हमला कर दिया। टीम में शामिल लोगों ने वाहन में बैठक कर स्वयं को सुरक्षित किया और वहाँ से निकले।
यह भी पढ़ें: Raipur Crime: आपसी रंजिश में पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या, बाप गिरफ्तार, बेटा फरार
रेंजर कृपा सिंधु पैंकरा ने बताया की काडरो में हाई स्कूल कैंपस में डेरा जमाई हथिनी बीते दिनों रायगढ़ जिले के लैलूंगा में एक तीन साल की बच्ची के सहित तीन लोगों की जान ले चुकी है। हथिनी के आक्रमक रुख को देखते हुए वन विभाग विशेष सावधानी बरत रहा है।