नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: रतनपुर थाना क्षेत्र में 15 दिनों से लापता बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपियों ने पुछताछ में बताया कि घरवालों के मोबाइल छीन लेने पर युवक ने 13 साल के मासूम से मोबाइल लूटने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद उसने लाश गांव के ही बंद स्कूल के कमरे में छुपा दी। 15 दिन बाद बदबू आने पर गांव के लोगों ने स्कूल का कमरा खोलकर देखा तो मासूम की लाश मिली। पूछताछ और टेक्नीकल इनपुट के आधार पर पुलिस ने गांव के ही युवक से मासूम का मोबाइल जब्त कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
रतनपुर थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने बताया कि 31 जुलाई को भरारी में रहने वाले संजय सूर्यवंशी का 13 साल का बेटा चिन्मय घर से लापता हो गया था। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बालक की तलाश शुरू कर दी। इसके अलावा स्वजन भी उसकी तलाश कर रहे थे। अपहरण और अनहोनी की आशंका पर पुलिस की दो टीम को इस पूरे मामले की जांच के लिए लगाया गया था।
एक टीम टेक्नीकल जांच में लगी थी, वहीं दूसरी टीम गांव में सक्रिय होकर बालक के संबंध में जानकारी जुटा रही थी। आसपास के गांव में भी मुखबिर को अलर्ट किया गया था। इसी बीच स्कूल के बंद कमरे से तेज दुर्गंध आने पर गांव के लोग वहां पहुंचे। कमरे में चिन्मय की लाश क्षत-विक्षत पड़ी थी। इसकी सूचना पर रतनपुर पुलिस की टीम भी तत्काल वहां पहुंच गई। साथ ही एएसपी अर्चना झा और एसडीओपी नुपूर उपाध्याय भी मौके पर पहुंची। उन्होंने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने पीएम के लिए शव सिम्स भेज दिया।
यह भी पढ़ें: भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने जा रहे थे 6 दोस्तों की दुर्घटना में मौत, मृतकों की हुई पहचान, 3 इंदौर के
इधर स्वजन से एक बार फिर से घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई। इसमें पता चला कि बालक अपने दोस्त छत्रपाल सूर्यवंशी (19) के साथ मोबाइल पर गेम खेलता था। इधर छत्रपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब दे रहा था। कड़ाई करने पर उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। युवक के कब्जे से बालक का मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी युवक को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस को पहले से ही आरोपी युवक छत्रपाल पर संदेह था। पहले गांव में हुई पूछताछ में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी। इसके बाद से पुलिस की टीम उस पर निगाह रखे थी। इधर शव मिलने के तत्काल बाद आरोपित को पुलिस ने एक बार फिर से हिरासत में ले लिया। इस दौरान कड़ाई करने पर उसने सारा राज उगल दिया। आरोपी युवक के कब्जे से बालक का मोबाइल जब्त किया गया है।