बिलासपुर के उसलापुर स्टेशन में लावारिस बैग से निकला गांजा
आरपीएफ ने जब्त कर जीआरपी के सुपुर्द किया
By Shiv Soni
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sun, 10 Mar 2024 08:24:11 AM (IST)
Updated Date: Sun, 10 Mar 2024 08:24:11 AM (IST)
आरपीएफ ने जब्त किया गांजा।HighLights
- बैग प्लेटफार्म नंबर तीन पर फुट ओवरब्रिज के नीचे पड़ा हुआ था
- बैग के अंदर से 10 किलो गांजा बरामद हुआ है
- एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई पूर्ण कर मादक पदार्थ गांजा जब्त कर सील बंद किया गया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। बिलासपुर। उसलापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर फुट ओवरब्रिज के नीचे रखे एक लावारिस बैग के अंदर से 10 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरपीएफ ने गांजा जब्त कर जीआरपी के सुपुर्द किया। उसलापुर आरपीएफ आउटपोस्ट प्रभारी व उप निरीक्षक एनपी मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली। इस पर प्लेटफार्म की जांच करने लगे। तभी उनकी नजर प्लेटफार्म पर लावारिस पड़े बैग पर पड़ी। लाल-सफेद व काले रंग की तलाशी पर उसके अंदर से गांजा मिला। इस दौरान आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की। लेकिन, सभी ने अनभिज्ञता जाहिर की। लिहाजा गवाहों के समक्ष एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई पूर्ण कर मादक पदार्थ गांजा जब्त कर सील बंद किया गया। पंचनामा मय प्रतिवेदन अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी बिलासपुर को सुपुर्द किया गया। जीआरपी अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया। आरपीएफ व जीआरपी दोनों अपने- अपने स्तर पर आरोपित की तलाश कर रही है।