जोनल स्टेशन की सफाई से प्रभारी जीएम खुश, 40 हजार का इनाम
बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रभारी जीएम गजानन माल्या जोनल स्टेशन की स्वच्छता से इतने खुश हुए कि उन्होंने इसके लिए 40 हजार ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 27 May 2019 07:27:56 PM (IST)Updated Date: Mon, 27 May 2019 07:27:56 PM (IST)

बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रभारी जीएम गजानन माल्या जोनल स्टेशन की स्वच्छता से इतने खुश हुए कि उन्होंने इसके लिए 40 हजार रुपये का इनाम दे दिया। उमरिया स्टेशन को साफ- सफाई के लिए 20 हजार रुपये दिए गए। उन्होंने अलग- अलग दिन दोनों रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था।
प्रभारी जीएम का बिलासपुर में दौरा कार्यक्रम था। शनिवार को रेल मंडल के उमरिया स्टेशन और रविवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरर्कुलेटिंग एरिया से लेकर फुटओवर ब्रिज, प्लेटफार्म, जनआहार, कमसम, यात्री प्रतीक्षालय, शौचालय, रिटायरिंग रूम एवं डॉरमेटरी व बाल सहायता केंद्र सभी की बारीकी से जांच की। उपलब्ध यात्री सुविधाएं भी निरीक्षण के प्रमुख बिंदु थे। इसमें उन्होंने सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। वह दिन ढलने के बाद स्टेशन पहुंचे थे। इसलिए स्टेशन लाइटिंग से भी प्रभावित हुए। सबसे ज्यादा साफ- सफाई ने उन्हें प्रभावित किया। चमचमाते प्लेटफार्म की उन्होंने प्रशंसा भी की। साथ ही 40 हजार रुपये का कैश अवॉर्ड देने की घोषणा की। इस घोषणा के साथ जोनल स्टेशन की टीम गदगद नजर आई। उनका कहना था कि उनकी मेहनत का प्रतिफल मिला। इस तरह के पुरस्कार से मनोबल बढ़ता है। साथ ही और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। इससे पहले उमरिया स्टेशन में निरीक्षण के दौरान जीएम माल्या ने यात्री सुविधाएं, सभी प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय आदि की जांच की। इस दौरान चिल्ड्रन पार्क में पौधारोपण भी किया गया। मालूम हो कि 64वें रेल सप्ताह समारोह में बिलासपुर स्टेशन को बेस्ट मेंटेंड स्टेशन की शील्ड से नवाजा गया था। बिलासपुर स्टेशन को मिली इस उपलब्धि के लिए डीआरएम आर राजगोपाल एवं एडीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने टीम अधिकारी व कर्मचारियों को की पीठ थपथाई।