Bilaspur Railway News: बिलासपुर-उसलापुर फ्लाईओवर का जीएम ने किया निरीक्षण
जीएम ने अनुपालन व आधुनिक लोडिंग तकनीकियों का बेहतर प्रयोग के साथ लोडिंग करने का निर्देश दिए।
By Shiv Soni
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Thu, 01 Feb 2024 11:21:02 AM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Feb 2024 11:21:02 AM (IST)
निरीक्षण करते महाप्रबंधक व अन्य अधिकारी। नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। ट्रेनों के सुरक्षित व संरक्षित परिचालन सुनिश्चितता की कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने बुधवार को झारसुगुड़ा-बिलासपुर सेक्शन व बिलासपुर-उसलापुर फ्लाईओवर का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। बेलपहाड़ स्टेशन के पास स्थित बीओसीएम साइडिंग का भी उन्होंने संरक्षा निरीक्षण किया।
सुबह महाप्रबंधक आलोक कुमार निरीक्षण यान से मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडेय व शाखाधिकारियों के साथ झारसुगुड़ा स्टेशन से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए बिलासपुर स्टेशन पहुंचे। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान उन्होंने पटरी, सिग्नल, इंटरलाकिंग, प्वाइंट्स, रेलवे ब्रिज, समपार फाटक का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने बेलपहाड़ स्टेशन के पास स्थित बीओसीएम साइडिंग जाकर वहां लोडिंग के दौरान सुरक्षा मापदंडों के अनुपालन के साथ किए जाने वाले कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने पूरे साइडिंग का निरीक्षण कर संरक्षा नियमों के अनुपालन व आधुनिक लोडिंग तकनीकियों का बेहतर प्रयोग के साथ लोडिंग करने का निर्देश दिए। इसके बाद नवनिर्मित बिलासपुर-उसलापुर फ्लाई ओवर का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर संरक्षा का जायजा लिया।