नईदुनिया न्यूज, पेंड्रा: खाना नही बनाने की बात में वाद-विवाद के बाद ग्रामीण ने अपनी ही पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। 21 जून को प्रार्थी आर्यन पनिका (19) पिता खेतन पनिका निवासी फोकटपारा खोडरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मृतका सुषमा पनिका उसकी मां है। 21 जून को उसके पिता खेतन सिंह पनिका दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खाना खाने के लिए पुराने घर गए और कुछ देर में सुषमा पनिका के चीखने चिल्लाने की आवाज आई।
इसे सुनकर प्रार्थी पुराने घर गया, तब तक उसके पिता ने सुषमा पनिका की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गंभीर अपराध की सूचना एसपी एवं एसडीओपी गौरेला को दी गई। अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसपी एसआर भगत ने तत्काल आरोपित को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। एसडीओपी गौरेला श्याम कुमार सिदार के दिशा-निर्देश पर चौकी प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे मर्ग की जांच एवं अपराध की विवेचना की।
यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर मिला ASI के बेटे का सिर धड़ से अलग शव, सुबह ट्रेन में बैठाकर आए थे
इस दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपित आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ वाद-विवाद करता था। इससे परेशान होकर मृतका अपने तीनों बच्चों के साथ अपने पति से अलग प्रधानमंत्री आवास में रह रही थी। आरोपित प्रधानमंत्री आवास के पीछे बने अपने पुराने मकान में अकेले पिछले छह-सात महीने से रह रहा था।
घटना वाले दिन आरोपित खेतन सिंह पनिका अपनी पत्नी मृतका सुषमा पनिका को खाना बनाने के लिए अपने पुराने मकान में लेकर गया और खाना बनाने की बात पर लड़ाई झगड़ा कर उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपित खेतन सिंह पनिका को तत्काल हिरासत में लिया। मामले की जांच कर आरोपित खेतन सिंह पनिका से कुल्हाड़ी को जब्त भी किया गया है। मामले में आरोपित को 22 जून को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: पैरोल पर बाहर आया 56 लोगों की मौत का दोषी, भतीजी की शादी में होगा शामिल, पुलिस बल तैनात