Indian Railways News: छत्तीसगढ़ में रेलवे की बड़ी सौगात, इन दो रेलखंडों पर चौथी रेल लाइन परियोजना को मिली मंजूरी
क्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है। रेलवे बोर्ड ने रायपुर-बिलासपुर रेलखंड के दो महत्वपूर्ण हिस्सों, दगोरी-निपानिया और दाधापारा-बिलासपुर के बीच चौथी लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी है।
Publish Date: Tue, 29 Jul 2025 08:56:20 AM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Jul 2025 08:56:20 AM (IST)
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम। (फोटो क्रेडिट- PEXELS)HighLights
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम।
- रायपुर-बिलासपुर रेलखंड के दो महत्वपूर्ण हिस्सों में चौथी लाइन की मंजूरी मिली।
- बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड पर पहले ही चौथी लाइन का काम तेजी से चल रहा है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है। रेलवे बोर्ड ने रायपुर-बिलासपुर रेलखंड के दो महत्वपूर्ण हिस्सों, दगोरी-निपानिया (6.86 किमी) और दाधापारा-बिलासपुर (3.48 किमी) के बीच चौथी लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी है। इन परियोजनाओं पर कुल 234.27 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें दगोरी–निपानिया खंड पर 173.33 करोड़ रुपये और दाधापारा–बिलासपुर खंड पर 60.94 करोड़ रुपये शामिल होंगे। इनमें सिविल, विद्युत, ट्रैक्शन, सिग्नल और दूरसंचार से जुड़े सभी कार्य शामिल होंगे।
बढ़ेगी नेटवर्क क्षमता और ट्रेन संचालन की गति
बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड पर पहले ही चौथी लाइन का काम तेजी से चल रहा है और आधे से अधिक हिस्से की कमीशनिंग हो चुकी है। नई चौथी लाइनों से ट्रेनों की समयबद्धता, परिचालन लचीलापन और नेटवर्क क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी। खासतौर पर हावड़ा-मुंबई जैसे व्यस्त रूट पर ट्रैफिक दबाव कम होगा और ट्रेनें बिना रुके तेज गति से चल सकेंगी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इन परियोजनाओं से न केवल परिचालन दक्षता बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय श्रमिकों को रोजगार भी मिलेगा।
140 से ज्यादा ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की योजना
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में फिलहाल 140 से अधिक ट्रेनें चल रही हैं, जिनकी रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा है। रेलवे की योजना है कि इनकी गति बढ़ाकर 130 किमी प्रतिघंटा की जाए।
इसी कड़ी में झारसुगुड़ा और बिलासपुर के बीच 206 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन का कार्य प्रगति पर है, जो अब लगभग पूर्णता की ओर है। वर्तमान में नागपुर तक तीन लाइन पर ही ट्रेनें चल रही हैं। झारसुगुड़ा से नागपुर के बीच चौथी लाइन बन जाने से ट्रेनों की रफ्तार में बड़ी बढ़ोतरी होगी।
इस परियोजना के पूरा होने पर यात्रियों को बेहतर सुविधा और समय की बचत होगी। मंजूरी की जानकारी मिलते ही रेल यात्रियों में खुशी की लहर देखी जा रही है।
योजना:
- कुल लंबाई: 6.86 किमी
- कुल बजट: 173.33 करोड़ रुपये
दाधापारा–बिलासपुर सेक्शन:
- कुल लंबाई: 3.48 किमी
- कुल बजट: 60.94 करोड़ रुपये
इसे भी पढ़ें- हिंदू संगठनों के विरोध के बाद रायपुर में बड़ी कार्रवाई, चर्च से जमीन वापस ली गई