Indian Railways: बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दक्षिण पूर्व रेलवे के शालीमार रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण किया जा रहा है। 13 से 16 जनवरी होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्य के चलते कुछ ट्रेनें शालीमार स्टेशन न जाकर हावड़ा रेलवे स्टेशन में समाप्त हो जाएंगी। साथ ही यही से रवाना भी होंगी। इसमें बिलासपुर जोन के स्टेशनों से गुजरने वाली छह ट्रेनें भी शामिल हैं। स्टेशन में इस कार्य के पूरा होने के बाद यात्रियों को ही लाभ मिलेगा।
रेलवे के अनुसार 13 व 14 जनवरी को कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन में समाप्त हो जाएगी। वापसी में 15 और 16 जनवरी को 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस हावड़ा रेलवे स्टेशन से ही छूटेगी। इसी तरह 11 व 12 जनवरी को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस भी शालीमार स्टेशन नहीं जाएगी। इस ट्रेन के पहिए भी हावड़ा स्टेशन में थम जाएंगे।
13 व 14 जनवरी शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी। वहीं, 11 व 12 जनवरी को कुर्ला से चलने वाली 12151 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन तक ही चलेगी। 13 व 14 जनवरी को 12152 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी। वैसे तो काम चार दिन चलेगा, लेकिन ट्रेनों का परिचालन केवल दो दिन ही प्रभावित हो रहा है। इसके बाद ट्रेनें पहले की तरह चलेंगी।
दोहरीकरण के चलते 21 से 25 तक रद रहेगी कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस
मध्य रेलवे कोपरगांव व कान्हेगांव रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण व कोपरगांव रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण करने का निर्णय लिया गया है। यह कार्य 23 व 24 जनवरी को होगा। इस कार्य की वजह से 21, 22 व 23 जनवरी को कोल्हापुर से चलने वाली 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस रद रहेगी। वहीं 23, 24 व 25 जनवरी को गोंदिया से चलने वाली 11039 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस नहीं चलेगी।