शुक्रवार से इंटरसिटी व गेवरारोड रहेगी रद, यात्रियों को होगी परेशानी
तीसरी लाइन को जोड़ने व विुतीकरण कार्य के लिए परिचालन प्रभावित रहेगा
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 06 Jan 2022 12:01:38 PM (IST)
Updated Date: Thu, 06 Jan 2022 12:01:38 PM (IST)

बिलासपुर। राजनांदगाव व कलमना रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी लाइन में विुतीकरण व भंडारा रोड स्टेशन से तीसरी लाइन को जोड़ने के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते कुछ ट्रेनों को रद कर दी गई। जाहिर की रद सभी ट्रेनें महत्वपूर्ण है और इसके कारण यात्रियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा। बीत डेढ़ दो महीने से रेलवे अलग- अलग कार्यों को पूरा कराने के लिए इसी ट्रेनें रद कर रही है।
सात से 11 जनवरी तक रद रहने वाली ट्रेनों में 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल, 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू स्पेशल, 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल , 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल , 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस व 18240 इतवारी-गेवरा रोड एक्सप्रेस शामिल है। बिलासपुर, चांपा, कोरबा के यात्रियों को इंटरसिटी व गेवरारोड एक्सप्रेस रद रहने के कारण प्रभाव पड़ेगा।
इस दौरान उन्हें या तो दूसरा विकल्प ढूंढना पड़ेगा या फिर यात्रा रद करनी पड़ेगी। सबसे ज्यादा दिक्कत उन यात्रियों को होने वाली है, जिन्होंने जरुरी काम के सिलसिले में इन तिथियों में रिजर्वेशन कराया था। अधिकांश यात्री रिफंड लेने के लिए आरक्षण केंद्र पहुंच रहे हैं। रिफंड के साथ वे कर्मचारियों से दूसरी ट्रेन की जानकारी भी ले रहे हैं, ताकि उसमें कंफर्म बर्थ मिल जाए तो वह गंतव्य तक आसानी से पहुंच सके।
हालांकि अधिकांश यात्रियों को निराशा ही हाथ लग रही है, क्योंकि अन्य ट्रेनें पहले से पैक चल रही है। उनमें इतनी अधिक भीड़ है कि प्रतीक्षा सूची भी बढ़ चुकी है। अब राहत कंफर्म बर्थ तभी मिलेगी, जब रेलवे इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगी।