SECR News: छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की एलएचबी कोच रैक तैयार, दूसरी की तैयारी
SECR News: जल्द यात्रियों को सफर होगा सुरक्षित व आरामदायक
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Sun, 10 Oct 2021 08:10:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 10 Oct 2021 08:10:44 AM (IST)

बिलासपुर। SECR News: कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ स्पेशल ट्रेन जल्द एलएचबी कोच के साथ दौड़ेगी। 22 कोच की एक रैक बनकर रायपुर से बिलासपुर पहुंच गई है। दूसरी रैक कोचिंग डिपो में तैयार की जा रही है। फिलहाल परिचालन के दौरान दो एचएलबी कोच की रैक का उपयोग किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिलासपुर रेल मंडल की सबसे महत्वपूर्ण व लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है। कोरोना के बाद यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन ही चल रही है। हालांकि संक्रमणकाल से पहले प्रत्येक दिन परिचालन होता था। आने वाले दिनों में यह ट्रेन पहले की तरह प्रतिदिन चलेगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ही इसे एचएचबी कोच से चलाने की योजना बनाई गई। इस कोच की विशेषता यह है कि यह आरामदायक होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है। पटरी से उतरने या दुर्घटनाग्रस्त होने पर कोच अलग-थलग नहीं होते।
इसके अलावा कोच के अंदर जगह अधिक होती है। इस ट्रेन के लिए यह कोच बेहद जरूरी थी। इसलिए रेलवे ने विशेष रुचि लेते हुए जितनी जल्द हो सके इसे एलएचबी कोच के साथ चलाने का निर्णय लिया है। एक कोच तैयार है और दूसरी रैक की तैयारी चल रही है। दोनों 22-22 कोच के होंगे। पहले जब यह प्रतिदिन चलती थी, तब पांच रैक की जरूरत पड़ती थी। अब तीन रैक में परिचालन किया जा रहा है।
हालांकि अभी तीसरी रैक के लिए रेलवे के पास कोच अनुपलब्ध है। इसलिए पहले दो रैक एलएचबी और एक पुराने कोच से चलेगी। आने वाले दिनों में इसे एलएचबी रैक में तब्दील कर दी जाएगी। हालांकि इसके बाद एसी कोच बढ़ जाएंगे, जबकि स्लीपर कोच कम होंगे, क्योंकि स्लीपर कोच में सामान्य कोच से अधिक बर्थ होती है।