नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: यूपी के मुरादाबाद से आकर तालापारा में मदरसा और बिरयानी सेंटर चलाने वाले मौलाना पर मोहल्ले के लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मोहल्ले वालों का आरोप है कि मौलाना ने मदरसे में पढ़ाने आने वाली एक महिला के कारण अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की। इससे महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला चार माह की गर्भवती थी। पत्नी की मौत के बाद वह शव काे घर लाने के बजाए टैक्सी कर सीधे यूपी के मुरादाबाद ले गया। वहां उसने पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया। इधर मोहल्ले के लोगों ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन क्षेत्र के तालापारा तैबा चौक के पास रहने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि यूपी के मुरादाबाद में रहने वाला कारी बशीर यहां पर आकर मदरसा चलाता है। इसके साथ ही उसने चौक के पास ही मुरादाबादी बिरयानी सेंटर भी खोल रखा है। बिरयानी सेंटर को वह अपने तीन भाईयों के साथ मिलकर चलाता है।
मदरसे में मोहल्ले के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। यहां पर उसने एक शिक्षिका भी रखा है। वह मौलाना के साथ बच्चों को पढ़ाती है। शिक्षिका को लेकर उसका पत्नी से विवाद होता है।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि 11 जुलाई की रात शिक्षिका को लेकर मौलाना का अपनी पत्नी से विवाद हुआ। इसके बाद मौलाना ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की। देर रात मोहल्ले के लोगों ने उसकी पत्नी की चीखे सुनी थी। बशीर और उसका परिवार अक्सर विवादों में रहता है। इसके कारण मोहल्ले के लोग महिला की मदद के लिए आगे नहीं आए।
इसके दूसरे दिन सुबह मौलाना मोहल्ले में ही रहने वाले ऑटो चालक को बुलाकर पत्नी को अस्पताल लेकर चलने को कहा। वह आटो में अपनी पत्नी को लेकर निजी अस्पताल पहुंचा, जहां डाक्टरों ने उसे भर्ती करने के बजाए सिम्स लेकर जाने सलाह दी। इस पर वह अपनी पत्नी को लेकर सिम्स जा रहा था। रास्ते में महिला की तबीयत और बिगड़ी तो वह एक टैक्सी बुलाकर अपनी पत्नी को सीधे यूपी ले गया।
बताया जाता है कि महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। उसका यूपी के मुरादाबाद में 13 जुलाई को अंतिम संस्कार कर दिया गया। मोहल्ले के लोगों ने इस मामले की जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें:बहू के साथ हैवानियत, गर्म चिमटे से दोगा... पानी में बार-बार डुबाया
मौलाना ने कहा- छवि धुमिल करने का प्रयास
इधर मौलाना की ओर से भी एक आवेदन सिविल लाइन थाने में दिया गया है। इसमें मौलाना ने कहा है कि मोहल्ले में उसकी अच्छी छवि है। इसके कारण कुछ लोग परेशान है। उसके मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या भी पर्याप्त है।
इसके कारण कुछ लोग मोहल्ले में उसकी छवि धुमिल करना चाहते हैं। मौलाना ने शिकायत की जांच कर उनकी छवि धुमिल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उसने पुलिस को जांच में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
मोहल्ले के लोगों ने मौलाना के खिलाफ शिकायत दी है। इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं, मौलाना की ओर से भी एक आवेदन मिला है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
-सीएसपी निमितेष सिंह