Muharram Juloos: बिलासपुर में मोहर्रम पर शेर बनकर मंदिर की छत पर युवकों ने किया डांस, हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश
Bilaspur Muharram Juloos: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मोहर्रम पर निकले जुलुस के दौरान कुछ युवकों ने जमकर बवाल काटा, जहां वो शेर बनकर मंदिर की छत पर चढ़ गए। यहां किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया है।
Publish Date: Mon, 07 Jul 2025 02:31:56 PM (IST)
Updated Date: Mon, 07 Jul 2025 04:33:11 PM (IST)
मोहर्रम जुलूस के दौरान युवकों ने काटा बवाल (फाइल फोटो)HighLights
- मोहर्रम जुलूस के दौरान युवकों ने काटा बवाल
- मंदिर की छत पर युवकों ने किया डांस
- घटना पर हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: मोहर्रम पर निकले जुलूस (Moharram Juloos) के दौरान शेर बनकर नाच रहे युवक पास के मंदिर की छत पर चढ़ गए। युवक वहीं पर नाच रहे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो प्रसारित होते ही तारबाहर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने तीनों युवकों की पहचान कर ली है। युवकों को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस ने नाम बताने से किया इनकार
फिलहाल पुलिस तीनों युवकों के नाम बताने से इन्कार कर रही है। मोहर्रम पर रविवार को तारबाहर क्षेत्र में कुछ लोग शेर बनकर नाच रहे थे। वहां पर नाच रहे युवकों में से तीन युवक पास के एक मंदिर की छत पर चढ़कर नाचने लगे। इधर किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
वीडियो वायरल होने पर एक्टिव हुई पुलिस
वीडियो प्रसारित होते ही तारबाहर पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद मोहल्ले के तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश
हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।