खदान में मिली युवक की नग्न लाश, सिर को पत्थर से कुचलकर की गई हत्या
चकरभाठा क्षेत्र के हिर्री माइंस एरिया में डोलोमाइट( Hirri Mines dolomite) खदान के पास युवक की नग्न लाश मिली है। युवक के सिर पर बड़ा पत्थर पड़ा हुआ था। आशंका है कि युवक के सिर पर पत्थर पटककर हत्या की गई है। चलिए, जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
Publish Date: Fri, 18 Jul 2025 04:41:09 PM (IST)
Updated Date: Fri, 18 Jul 2025 04:41:09 PM (IST)
बिलासपुर युवक हत्या खदान में मिली लाश( सांकेतिक फोटो)HighLights
- हिर्री माइंस एरिया में डोलोमाइट खदान के पास युवक की नग्न लाश मिली है।
- आशंका है कि युवक के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या की गई है।
- सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: चकरभाठा क्षेत्र के हिर्री माइंस एरिया में डोलोमाइट खदान( Hirri Mines dolomite) के पास युवक की नग्न लाश मिली है। युवक के सिर पर बड़ा पत्थर पड़ा हुआ था। आशंका है कि युवक के सिर पर पत्थर पटककर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की बांह पर बने टैटू के आधार पर उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।
चकरभाठा थाना प्रभारी उत्तम साहू ने बताया कि हिर्री माइंस के सुरक्षा अधिकारी रमेश कुमार चौबे (58) ने सूचना दी है कि खदान क्षेत्र में एक युवक की नग्न लाश मिली है। युवक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। युवक के सिर पर बड़ा पत्थर रखा हुआ था।
पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक के संबंध में पूछताछ की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है। युवक की बांह पर एक टैटू बना हुआ है, जिसकी तस्वीर आसपास के थानों में भेजी गई है। साथ ही, गुमशुदा व्यक्ति की जानकारी भी जुटाई जा रही है। आशंका है कि युवक को खदान क्षेत्र में लाकर उसकी हत्या की गई है। इसके बाद हत्यारों ने उसकी पहचान छुपाने के उद्देश्य से सिर को पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया है। युवक के कपड़े भी हत्यारे अपने साथ ले गए हैं।
युवक की बांह पर बना टैटू
पुलिस बांह पर बने टैटू के आधार पर पहचान में जुटी
हिर्री माइंस स्थित डोलोमाइट खदान के पास का मामला
खदान की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले
पुलिस के अनुसार, जहां पर लाश मिली है, वह क्षेत्र भिलाई स्टील प्लांट के अधीन है। इसकी सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के पास है। कड़ी सुरक्षा के बावजूद युवक को लाकर हत्या किए जाने से यह संदेह गहराया है कि हत्यारों को खदान के संबंध में पूरी जानकारी थी।
इसके अलावा यह भी संभावना जताई जा रही है कि युवक आसपास का ही रहने वाला हो सकता है। इसी आधार पर पुलिस ने आसपास के गांवों में युवक की पहचान के लिए टीमें सक्रिय कर दी हैं।
अनुज कुमार गुप्ता, एएसपी, बिलासपुर ने बताया कि "युवक की पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा पूरी तरह कुचल दिया गया है। शरीर पर मिले टैटू के सहारे पहचान की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा गुम इंसान की भी जानकारी जुटाई जा रही है।"