एक माह का अभियान, 49 टिकट दलाल गिरफ्तार
एक माह का अभियान, 49 टिकट दलाल गिरफ्तार
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Tue, 02 May 2023 02:08:11 AM (IST)
Updated Date: Tue, 02 May 2023 02:08:11 AM (IST)

बिलासपुर। अवैध टिकट दलालों के खिलाफ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में एक महीने का विशेष अभियान चलाया गया। एक से 30 अप्रैल तक चली इस जांच के दौरान 48 प्रकरण बनाकर 49 दलालों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
इस अभियान की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि जोन में लगातार ई- टिकटो के हेराफेरी की शिकायत आ रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त तीनों रेल मंडल नागपुर, बिलासपुर व रायपुर में एक साथ अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा। जांच के दौरान पाया गया कि अलग अलग व्यक्तिगत आईडी. बनाकर उसका दुरुउपयोग करते हुए जरूरतमन्द यात्रियों को टिकट बेचते हैं।
आइआरसीटीसी के पोर्टल पर टिकट बनाकर अतिरिक्त लाभ लेकर तत्काल प्रीमियम एवं अन्य रिर्जवेशन टिकट बेचते है, जो कि धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत् दंडनीय अपराध है। इन गतिविधियो पर लगाम लगाने अलग-अलग शहरों में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की गई। इसके तहत बिलासपुर रेल मंडल में सात , रायपुर में 10 एवं नागपुर मंडल में 21 कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान 49 टिकट दलालो को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया।
इन शहरों में हुई कार्रवाई
बिलासपुर मंडल के अंबिकापुर, चांपा, रायगढ़,मनेन्द्रगढ़, शहडोल , अनूपपुर एवं पेंडरारोड में कार्रवाई की गई। इसी तरह रायपुर मंडल के रायपुर, भाटापारा, भिलाई, दुर्ग तथा नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत के डोंगरगढ़, छिंदवाड़ा, बालाघाट, नैनपुर, नागपुर, इतवारी, गोंदिया , भंडारा रोड, नागभीड़ में दबिश देकर दलालों पर कार्रवाई की गई। इस तरह बिलासपुर में 17, रायपुर में 10 एवं नागपुर में सर्वाधिक 21 प्रकरण बनाए गए।