By Yogeshwar SharmaEdited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Mon, 21 Nov 2022 10:44:22 PM (IST)Updated Date: Mon, 21 Nov 2022 10:44:22 PM (IST)
बिलासपुर। शहीद विनोद चौबे चैरिटेबल ट्रस्ट बिलासपुर द्वारा 22 नवंबर मंगलवार को रात्रि आठ बजे से स्थानीय पुलिस ग्राउंड में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, क्रेड़ाई बिलासपुर, आधारशिला बिल्डर्स प्रा.लिमिटेड, टीसीटी के सहयोग से अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन आयोजित है। इसमें प्रमुख रूप से देश के प्रख्यात कवि पद्मश्री डा.सुनील जोगी, हास्य और व्यंग्य के लिए प्रसिद्ध कवि डा. संपत सरल, कवि अखिलेश चंद्र द्विवेदी, कवि प्रयांशु गजेन्द्र, कवि हिमांशु बवंडर, कवित्री सपना सोनी अपनी कविता से बिलासपुरवासियों को पूरी रात हंसायेंगे।
आयोजन समिति के संयोजक तैयब हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन को लेकर पूरी व्यवस्था पुलिस ग्राउंड मैदान में कर ली गई है। बैठक व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा, मंच व्यवस्था आदि को लेकर समिति की सोमवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ पुलिस मैदान में शाम पांच बजे बैठक हुई। पुलिस प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, डीएसपी यातायात संजय साहू, आरआइ धु्रव, सिविल लाइन थाना प्रभारी परवेश तिवारी, जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार अतुल वैष्णव उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने समिति के साथ आयोजन स्थल का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। पूरे दिन आयोजन को लेकर आयोजन समिति के अभय नारायण राय, महेश दुबे, तैयब हुसैन, अकबर खान, देवेन्द्र सिंह बाटू, धर्मेश शर्मा, समीर अहमद, नसीम खान, राजकुमार तिवारी, प्रशांत सिंह, जित्तू ठाकुर, दुलारे भाई, इब्राहिम खान, अजय यादव, अनिल गुलहरे, अरविंद शुक्ला, नवीन कलवानी, अभिजीत दत्ता, आदि व्यवस्था में लगे रहे।
गेट नंबर तीन से श्रोताओं को प्रवेश
आयोजन समिति और प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि सत्यम चौक एवं आंबेडकर चौक पर पुलिस व्यवस्था रहेगी। गेट नंबर एक पुलिस आफिसर्स मेस के बगल से वीआइपी प्रवेश रहेगा। गेट नंबर दो मंच गेट से केवल मंच के अतिथि कवि प्रवेश प्राप्त करेंगे।
गेट नंबर तीन सिविल लाइन थाने के सामने से श्रोताओं एवं दर्शकों का प्रवेश रहेगा। गेट नंबर चार पुलिस क्वाटर के बगल से वेंडर एवं अन्य कर्मचारियों के लिए प्रवेश होगा। मीडिया साथियों एवं महिलाओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम संयोजक अभय नारायण राय ने अपील की है कि कार्यक्रम ठंड को देखते हुए आठ बजे प्रारंभ कर दिया जाएगा।