
बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। होली पर्व के पूर्व पुलिस ने शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च कर अपनी ताकत दिखाई। साथ ही बदमाशों को चेतावनी दी है। पुलिस की ओर से होली पर्व को उल्लास के साथ मनाने की अपील की गई है। त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम लगातार शहर का गश्त करेगी।
एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि जिले में लोग होली पर्व को उल्लास पूर्वक मना सके इसके लिए पुलिस की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। एक सप्ताह पहले से ही बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। निगरानी बदमाशों और गुंडों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इसके अलावा जिन लोगों पर शांति भंग करने की आशंका है उन्हें थाने बुलाकर चेतावनी दे दी गई है। त्योहार के दौरान नशे का सामान बेचने वालों पर निगरानी रखी गई है। नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई हुई है। इधर रविवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इसका नेतृत्व एसपी रजनेश सिंह ने किया। एसपी के नेतृत्व में शहर के प्रमुख मार्ग का भ्रमण किया। पूरे दल-बल के साथ निकली पुलिस ने उल्लास पूर्वक होली त्योहार मनाने की अपील की है। साथ ही बदमाशों को चेतावनी दी है। इस दौरान एएसपी उमेश कश्यप, अर्चना झा, नीरज चंद्राकर, सीएसपी पूजा कुमार, उमेश गुप्ता व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
पुलिस को दें सूचना, चंद मिनट में मिलेगी मदद-
आइपीएस व सीएसपी सिविल लाइन उमेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे सादगी के साथ अपने घरों में ही होली मनाएं। होली पर्व मनाने के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें। अगर कोई असामाजिक तत्व व नशेड़ी किसी भी तरह का व्यवधान पहुंचाता अथवा शांति भंग करने का प्रयास करता है तो संबंधित थाने व कंट्रोल रूम अथवा डायल 112 को इसकी सूचना दें। पुलिस तुरंत मदद के लिए पहुंचेगी।
चौक-चौराहों पर तैनात रहेगी पुलिस, तत्काल होगी कार्रवाई
एएसपी कश्यप ने बताया कि होलिका दहन के साथ ही चौक-चौराहों पर जवानों को तैनात किया जाएगा। किसी भी अप्रिय स्थिति में पुलिस की टीम तत्काल कार्रवाई करेगी। होली के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में अतिरिक्त पेट्रोलिंग टीम की ड्यूटी लगाई गई है। ग्रामीण क्षेत्र में होलिका दहन की रात से ही पुलिस की टीम लगातार पेट्रोलिंग करेगी।