Railway News: रेलवे महाप्रबंधक ने किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, रायगढ़ स्टेशन व बीओसीएम साइडिंग का जायजा भी ली
दक्षिण पूर्व मध्य रेल की महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने गुरुवार को बिलासपुर-ईब रेल खंड में रेल विकास, संरक्षा संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान रायगढ़ स्टेशन पहुंचकर वहां अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।
Publish Date: Fri, 12 Jul 2024 06:19:57 AM (IST)
Updated Date: Fri, 12 Jul 2024 06:19:57 AM (IST)
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से चर्चा करतीं महाप्रबंधक। नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: महाप्रबंधक ने निरीक्षण यान से बिलासपुर-चांपा-रायगढ़-बेलपहाड़ रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान पूरे सेक्शन की गहन जांच की। महाप्रबंधक के साथ डीआरएम प्रवीण पांडेय, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक राहुल अग्रवाल सहित मंडल के अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
रायगढ़ स्टेशन में महाप्रबंधक ने कार्य के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पुनर्विकास कार्यों के माडल एवं ले-आउट प्लान का अवलोकन भी किया। इस दौरान रेल संरक्षा से जुड़े उपकरणों को देखा। इसके साथ ही प्लेटफार्म, चालक परिचालक लाबी एवं रनिंग रूम का भी निरीक्षण कर चालक व परिचालकों से चर्चा की। उनके ड्यूटी कार्य के घंटे, कार्य के क्षेत्र, कार्यरत सेक्शन के संबंध में जानकारी ली।
रनिंग रूम में लोको पायलट और अन्य रेलवे कर्मियों की सुविधाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने वहां आरामदायक वातावरण को और बेहतर बनाने का सुझाव भी दी। इसके बाद बेलपहाड़ स्टेशन के पास स्थित बीओसीएम साईडिंग जाकर वहां लोडिंग के दौरान सुरक्षा मापदंडों के अनुपालन के साथ किए जाने वाले कार्यों का अवलोकन किया।